आप भी हो गए हैं डिजिटल अरेस्ट तो इस नंबर पर तुरंत करें कॉल? पूरा पैसा आएगा वापस
ठग को लगता है कि सामने वाला डर रहा है तो वो केस को रफा दफा करने के लिए मोटी रकम की डिमांड करते हैं. अगर आप भी साइबर ठगी का शिकार हुए हैं तो हम आपको कुछ तरीके बताएंगे जिनसे आपके पैसे वापस आ सकते हैं.

Cyber Fraud: डिजिटल अरेस्ट साइबर ठगों का एक नया हथियार है, जिसके चलते देश में ही नहीं पूरी दुनिया में अब तक अरबों रुपयों की ठगी हो चुकी है. दरअसल, डिजिटल अरेस्ट के दौरान आपके पास साइबर अपराधी कॉल या फिर वीडियो कॉल करते हैं जिसमें एक पुलिस वर्दी में बैठा शख्स आपको केस में फंसाने की धमकी देकर आप से पैसे ठगने की कोशिश करता है. साइबर ठग आपको कॉल लगा कर आप पर गंभीर मुकदमा लगने की खबर देते हैं, जिसके बाद कई लोग डर से ठगों के खातों में पैसे ट्रांसफर कर देते हैं. इस दौरान जब साइबर ठग को लगता है कि सामने वाला डर रहा है तो वो केस को रफा दफा करने के लिए मोटी रकम की डिमांड करते हैं. अगर आप भी साइबर ठगी का शिकार हुए हैं तो आज हम आपको कुछ तरीके बताएंगे जिनसे आपके पैसे वापस आ सकते हैं.
कहां करें शिकायत
अगर आपके साथ कोई साइबर ठगी करने की कोशिश करता है तो आपको पहले तो सावधान हो जाना है और ऐसे ठगों के बहकावे में ना आकर इसकी सूचना सीधे अपने नजदीकी पुलिस थाने में देनी है. लेकिन अगर आप ठगी का शिकार हो गए हैं तो अब आपको तुरंत नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल लगाना है और यहां अपनी शिकायत दर्ज करानी है. इसके अलावा ठगी होने के तुरंत बाद इसकी शिकायत आपको साइबर थाने में भी करनी होगी. इसके बाद पुलिस स्कैमर्स के खातों पर रोक लगा देती है जिससे आपके ठगे गए पैसे आपको वापस मिलने की उम्मीद काफी हद तक बढ़ जाती है.
यह भी पढ़ें: Delhi Earthquake: भूकंप के बाद मदद की जरूरत तो दिल्ली पुलिस आएगी काम, इस हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं कॉल
सतर्क रहना है बेहद जरूरी
इस तरह के वीडियो कॉल आने पर आप ठगों पर बिल्कुल भरोसा ना करें. सबसे पहले वेरीफाई करें कि सामने वाला असल में है कौन. आपको बताते चलें कि किसी भी एजेंसी का अधिकारी आपको समन भेज सकता है या फिर अपने ऑफिस में बुला सकता है. आपको डिजिटल अरेस्ट किसी भी एजेंसी का अधिकारी नहीं कर सकता है. वीडियो कॉल के अलावा साइबर ठग आपको ईमेल, कॉल या फिर व्हाट्सएप मैसेज भी कर सकते हैं. ऐसे में आपको इनके बहकावे में नहीं आना है, और अनजान नंबर से आए वीडियो कॉल को अटेंड करने से जितना हो सके बचना है.
यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: ट्रेन से जाने वालों के लिए बुरी खबर, रेलवे ने इस रूट कई ट्रेनें की रद्द, देखें लिस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
