Prayagraj MahaKumbh Trains: इसी महीने 10 तारीख से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ शुरू होने जा रहा है. महाकुंभ का हिंदू धर्म में बेहद महत्व होता है. लाखों करोड़ों श्रद्धालु इस महाकुंभ में पवित्र स्नान करने जाएंगे. 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ प्रारंभ हो जाएगा. इस महाकुंभ में बी देशभर से लाखों करोड़ों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. ऐसे में भारतीय रेलवे भी इस आयोजन की तैयारी में जुड़ चुकी है. रेलवे की ओर से महाकुंभ के लिए कई जगह से डायरेक्ट ट्रेन चलाने की तैयारी है. कब किस रूट से रेलवे की ओर से महाकुंभ के लिए चलाई जाएंगे ट्रेन. चलिए आपको बताते हैं इस बारे में पूरी जानकारी.
महाकुंभ के लिए चलाई जाएंगे इतनी ट्रेनें
भारतीय रेलवे की ओर से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ के लिए कई हजार ट्रेनें चलाई जाने की तैयारी है. उत्तर मध्य रेलवे की ओर से 13,000 ट्रेन चलाई जाएंगी. जिसमें 10,000 से ज्यादा नियमित ट्रेनें होंगी. तो वहीं 3000 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र जैसे राज्यों से महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.
यह भी पढ़ें: पुलिस अरेस्ट करने आए तो सबसे पहले करें ये काम, नहीं तो मुश्किल में पड़ सकते हैं आप
दिल्ली-पंजाब से चलने वाली महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन
- ट्रेन नंबर 04526 बठिंडा-फाफा मऊ कुंभ स्पेशल ट्रेन 19, 22, 25 जनवरी, 8 और 18 फरवरी को बठिंडा से सुबह 4:30 बजे चलेगी, जो रात 11:55 बजे फाफा मऊ पहुंचेगी.
- वापसी में ट्रेन नंबर 04525 फाफा मऊ- बठिंडा कुंभ स्पेशल ट्रेन 20, 23, 26 जनवरी, 9 और 19 फरवरी को फाफा मऊ से सुबह 6:30 बजे चलेगी, जो रात एक बजे बठिंडा पहुंचेगी.
- ट्रेन नंबर 04316 देहरादून-फाफा मऊ स्पेशल ट्रेन 18, 21, 24 जनवरी, 16 और 23 फरवरी को देहरादून से सुबह 8:10 बजे चलेगी रात 11:50 बजे फाफा मऊ पहुंचेगी.
- वापसी में ट्रेन नंबर 04315 फाफा मऊ- देहरादून स्पेशल ट्रेन 19, 22, 25 जनवरी, 17 और 24 फरवरी को फाफा मऊ से सुबह 6:30 बजे चलेगी, जो रात 9:30 बजे देहरादून पहुंचेगी.
- ट्रेन नंबर 04066 दिल्ली-फाफा मऊ स्पेशल ट्रेन 10, 18, 22, 31 जनवरी, आठ, 16 और 27 फरवरी को दिल्ली से रात 11:25 बजे चलेगी, जो दोपहर 2:15 बजे फाफा मऊ पहुंचेगी.
- वापसी में ट्रेन नंबर 04065 फाफा मऊ-प्रयागराज स्पेशल ट्रेन 11, 19, 23 जनवरी, एक, नौ 17 और 28 फरवरी को फाफा मऊ से रात 11:30 बजे चलेगी जो दोपहर 1:40 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
- ट्रेन नंबर 04662 अमृतसर-फाफा मऊ स्पेशल ट्रेन 9, 19 जनवरी और 6 फरवरी को अमृतसर से रात 8:10 बजे चलेगी जो शाम 7 बजे फाफा मऊ पहुंचेगी.
- वापसी में ट्रेन नंबर 04661 फाफा मऊ-अमृतसर स्पेशल ट्रेन 11, 21 जनवरी और 8 फरवरी को फाफा मऊ से सुबह 6:30 बजे चलेगी, जो अगले दिन सुहब 4:15 बजे अमृतसर पहुंचेगी.
- ट्रेन नंबर 04664 फिरोजपुर-फाफा मऊ स्पेशल ट्रेन 25 जनवरी को दोपहर 1:25 बजे फिरोजपुर से चलेगी जो अगले दिन सुबह 11:30 बजे फाफा मऊ पहुंचेगी.
- वापसी में ट्रेन नंबर 04663 फाफा मऊ-फिरोजपुर स्पेशल ट्रेन 26 जनवरी को शाम 7:30 बजे फाफा मऊ से चलेगी जो अगले दिन शाम 4:45 बजे फिरोजपुर पहुंचेगी.
- ट्रेन नंबर 04528 अंब अंडौरा-फाफा मऊ स्पेशल ट्रेन 17, 20, 25 जनवरी, 9, 15 और 23 फरवरी को अंब अंडौरा से रात 10:05 बजे चलेगी जो शाम 6 बजे फाफा मऊ पहुंचेगी.
- वापसी में ट्रेन नंबर 04527 फाफा मऊ-अंब अंडौरा स्पेशल ट्रेन 18, 21, 26 जनवरी, 10, 16 और 24 फरवरी को रात 10:30 बजे फाफा मऊ से चलेगी जो अगले दिन शाम 5:50 बजे अंब अंडौरा पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें: वोट डालने से पहले दिल्ली वाले ऐसे चेक कर लें लिस्ट में अपना नाम, आसान है तरीका
श्रद्धालुओं के लिए रेलवे की प्लानिंग
रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों के संचालन के अलावा. स्टेशनों पर यात्री आश्रय बनाए गए है. हर स्टेशन सेकंड एंट्री बनाई है. महाकुंभ के लिए आने वाले यात्रियों को रेलवे की ओर से वॉशरूम की फैसिलिटी दी जाएगी. उन्हें शुद्ध ड्रिंकिंग वॉटर की फैसिलिटी मिलेगी. तो साथ ही रेलवे स्टोशनों पर कैटरिंग की भी फैसिलिटी रहेगी. अगर किसी यात्री को कोई प्रॉब्लम होती है या किसी डॉक्टर की जरूरत पड़ती है.
किसी तरह का कोई हेल्थ इशू होता है. तो इसके लिए रेलवे की ओर से अलग से मेडिकल रूम बनाए गए हैं. रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक लगभग हर प्लेटफार्म पर हर यात्री शेड पर डॉक्टर की एक टीम रहेगी. तो इसके फायर फाइटिंग का भी इंतजाम किया गया है. यात्रियों को यात्रा के लिए और यात्रा के दौरान चाहिए रेलवे की ओर इसकी पूरी प्लानिंग कर ली गई है.
यह भी पढ़ें: किस रैंक का पुलिस अधिकारी जब्त कर सकता है आपकी गाड़ी? ये हैं नियम