Indian Railway: छूट के साथ रेलवे का सफर कर सकते हैं दिव्यांग यात्री, फिर शुरू हुई योजना
कई महीनों से रेलवे ने अधिकांश श्रेणी के यात्रियों को दी जाने वाली रियायत (छूट) पर रोक लगा रखी थी. अब रेलवे ने दिव्यांग यात्री और उनके साथी को छूट के साथ सफर करने की अनुमति दे दी है.
Indian Railway News: कई महीनों बाद अब दिव्यांग यात्री और उनके साथी फिर से किराये में छूट के साथ भारतीय ट्रेनों के अंदर सफर कर सकते हैं. कई दिनों से रद्द चल रही दिव्यांगों की छूट रेलवे ने फिर से बहाल कर दी है. इससे दिव्यांग और उनके साथ किफायती दाम में सफर कर पाएंगे.
दिव्यांगों को छूट मिलने से लोग अब अन्य कैटेगरी में भी छूट की संभावना तलाशने लगे हैं. भारतीय रेलवे दिव्यांग, बुजुर्ग, चिकित्सक, मरीज, युद्ध के समय विधवा हुईं महिलाओं, विद्यार्थी, किसान, कलाकार समेत विभिन्न कैटगरी में अलग-अलग छूट देता है. लेकिन लॉकडाउन के बाद रेलवे ने अधिकांश कैटेगरी पर छूट बंद कर दी थी.
भारतीय रेलवे दिव्यांगजन और उनके साथ सफर करने वाले किसी एक व्यक्ति को छूट देता था. इस छूट का लाभ स्लीपर कोच, फर्स्ट एसी, थर्ड एसी, एसी चेयर कार, सेकेंड एसी कोच में मिलता था. राजधानी और शताब्दी जी ट्रेनों में छूट तो मिलती थी, लेकिन यह कम होती थी.
लॉकडाउन के बाद रेलवे ने अधिकांश कैटेगरी की छूट को बंद कर दिया. इसके बाद पिछले दिनों दिव्यांगों की छूट की सुविधा बहाल कर दी है. अब दिव्यांग अलग-अलग कोच में 75 प्रतिशत, 50 प्रतिशत और 25 प्रतिशत छूट के साथ यात्रा कर सकते हैं. जबकि दिव्यांग के साथ एक साथी 50 प्रतिशत की छूट के साथ सफर कर सकता है.
अलग-अलग मिलती है छूट
अस्थि दिव्यांग और पैराप्लेजिक दिव्यांग को किसी भी सफर के लिए स्लीपर, फर्स्ट क्लास, सेकेंड, थर्ड एसी और एसी चेयर कार में 75 प्रतिशत की छूट मिलती है. फर्स्ट एसी और सेकेंड एसी में 50 प्रतिशत की छूट मिलती है. राजधानी-शताब्दी जैसी ट्रेनों के थर्ड एसी और एसी चेयरकार में 25 प्रतिशत की छूट दी जाती है. एमएसटी पर 50 प्रतिशत की छूट मिलती है. दिव्यांग के साथ सफर करने वाले साथी को भी यही छूट मिलती है.
मानसिक रूप से मंद व्यक्ति और नेत्रहीन व्यक्ति को भी यही सुविधा मिलती है. सुनने में अक्षम और गूंगा व्यक्ति के लिए अलग छूट का प्रावधान है. सेकेंड, फर्स्ट और स्लीपर कोच में इनको 50 फीसदी की रियायत मिलती है. एमएसटी और क्यूएसटी पर भी 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी. इनके एक साथी को भी यही छूट मान्य है.
यह भी पढ़ें
Indian Railway: 2023 तक रेल नेटवर्क से जुड़ सकता है सिक्किम, रेल लाइन बिछने से ये होंगे फायदे