दिवाली पर फोन पर आए यह मैसेज तो हो जाएं सतर्क, नहीं तो लुट जाएगी जिंदगी भर की कमाई
Diwali Online Fraud: दिवाली के इस मौके पर बहुत से फ्रॉड लोग एक्टिव हो जाते. और लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी को अंजाम देते हैं. इसीलिए आपको सतर्क रहना काफी जरूरी है.
Diwali Online Fraud: दिवाली का त्योहार भारत का सबसे बड़ा त्यौहार होता है. पूरे भारत में इस समय काफी धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता था. इस खास दिन का धार्मिक महत्व काफी ज्यादा होता है. दिवाली आते ही लोग घरों में सजावट शुरू कर देते हैं. घर पूरा रौशनी से नहाने लगता है. दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन के बाद लोग जमकर पटाखे भी फोड़ते हैं.
दिवाली में जहां चारों ओर खुशियां होती हैं. तो वहींं जरा सी चूक इन खुशियों पर ग्रहण लगा सकती है. दिवाली के इस मौके पर बहुत से फ्रॉड लोग एक्टिव हो जाते. और लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी को अंजाम देते हैं. इसीलिए आपको सतर्क रहना काफी जरूरी है. दिवाली पर किस तरह बचें फ्रॉड जलसाज लोगों से, चलिए आपको बताते हैं.
अनजाने लिंक पर ना करें क्लिक
दिवाली पर बहुत सी कंपनियां बहुत से ऑफर्स देती हैं. और इसी का आड़ में ठग लोगों को ठगने के काम को अंजाम देते हैं. ठग आपके नंबर पर ऑनलाइन मैजेस भेजते हैं. जिसमें लिखा होता है आपको मिला है यह ऑफर, या फिर लिखा होता है आपने जीती है लाॅटरी. और जैसे ही कोई यह पढ़कर लिंक पर क्लिक करता है. ठग के पास फोन का एक्सेस पहुंच जाता है. आपका अकाउंट हैक हो जाता है. ऐसे में वह आपके अकाउंट को खाली कर सकता है. इसलिए ऐसे किसी लिंक पर बिल्कुल क्लिक न करें.
यह भी पढे़ं: महज 850 रुपये देकर 35 लाख रुपये का मुफ्त इलाज, इस राज्य के लोगों के लिए बंपर ऑफर
ईमेल पर बरतें सावधानी
दिवाली के दिन बहुत से अलग-अलग तरह के ऑफर्स के ईमेल आते हैं. इनमें कई ईमेल में आपको कैशबैक दिए जाने का ऑफर होता है. या फिर डिस्काउंट दिए जाने के बाद कहीं जाती है. जैसे ही आप ईमेल पर क्लिक करते हैं. वहां आपसे कुछ जानकारी मांगी जाती है. ऐसे में अगर आप वहां जानकारी दर्ज कर देते हैं. तो वह जानकारी ठग के पास पहुंच जाती है. इसलिए ऐसे किसी भी ऑफर के ईमेल पर क्लिक बिल्कुल भी न करें.
यह भी पढे़ं: दादा की संपत्ति पर कितना होता है पोते का हक? जान लीजिए नियम
कॉल करना दें कोई जानकारी
दिवाली के त्योहार पर कई बार फ्रॉड ठग आपको बैंक अधिकारी बनकर बात करते हैं. आपको बहुत से ऑफर्स देते हैं. और आपको तगड़ा मुनाफा देने की बात कहते हैं. ताकि आप उनकी बातों में आ जाए और अपनी निजी जानकारी उनके साथ शेयर कर दें. ऐसे में कई बार बैंक अधिकारी बनकर ठग आपसे ओटीपी भी मांगते हैं. आपको इन बातों में नहीं आना है. और गलती से भी अपनी कोई जानकारी या ओटीपी शेयर नहीं करनी है. वरना आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है.
यह भी पढे़ं: ट्रेन के टॉयलेट में पानी नहीं होने की आप भी कर सकते हैं शिकायत, रेलवे देगा हजारों रुपये का मुआवजा