Crackers Accident Insurance: दिवाली को बस कुछ ही दिनों का वक्त बचा है. इस साल 31 अक्टूबर के दिन पूरे भारत में दिवाली का त्यौहार मनाया जाएगा. दिवाली के त्योहार पर भारत में सभी लोगों में काफी उत्साह होता है. आपको लगभग हर गली हर जगह पर रोशनी ही रोशनी नजर आती है. लोग खूब दिये जलाते हैं और खूब लाइटिंग से घरों को सजाते हैं. इसके साथ ही दिवाली पर लोग जमकर पटाखे भी फोड़ते हैं.


दिवाली पर पटाखे फोड़ने की परंपरा पिछले कई सालों से चली आ रही है. लेकिन कई बार देखा गया है कि पटाखे फोड़ते वक्त हादसे भी हो जाते है. जिनमें अक्सर लोगों का अच्छा खासा नुकसान हो जाता है. सामान्य तौर पर होने वाले हादसों के लिए तो इंश्योरेंस होता है. क्या पटाखे से होने वाले हादसों के लिए भी कोई इंश्योरेंस होता है. अगर हां, तो कितना होता है इसका प्रीमियम. चलिए जानते हैं. 


फोनपे दे रहा है पटाखों से हादसों का इंश्योरेंस


दिवाली पर पटाखे की वजह से कई बार हादसे हो जाते हैं. जिसमें नुकसान हो जाता है लेकिन अगर उसके लिए इंश्योरेंस लिया हो तो फिर नुकसान की भरपाई हो जाती है. दिवाली पर पटाखों से होने वाले हादसों के लिए डिजिटल पेमेंट ऐप फोनपे ने फायरक्रैकर इंश्योरेंस शुरू किया है. यह इंश्योरेंस 10 दिन की वैलिडिटी का होता है.


यानी दिवाली के मौके पर अगर आपके साथ कोई हादसा होता है. तो उसे इस इंश्योरेंस के तहत आपको 25000 रुपये का हॉस्पिटलाइजेशन और एक्सीडेंटल डेथ कवरेज दिया जाएगा. इस इंश्योरेंस पॉलिसी में पॉलिसी होल्डर और उसके पति या पत्नी समेत दो बच्चों को कवर किया जाता है.  


यह भी पढ़ें: लाखों राशन कार्ड धारकों को लगेगा झटका, तीन महीने से राशन नहीं लेने वालों पर होगा यह एक्शन


9 रुपये का है प्रीमियम 


फोनपे का फायरक्रैकर इंश्योरेंस काफी किफायती है. इस इंश्योरेंस के लिए आपको बस 9 रुपये का प्रीमियम देना होगा. इस इंश्योरेंस को आप फोन पर की ऐप के जरिए खरीद सकते हैं. इंश्योरेंस की कवरेज 25 अक्टूबर से लागू हो चुकी है. लेकिन अगर कोई 25 अक्टूबर के बाद इंश्योरेंस को लेता है तो इंश्योरेंस लेने की तारीख से यह प्लान लागू होगा. 


यह भी पढ़ें: गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते वक्त इस बात का रखें खास ध्यान, नहीं तो हो सकता है बड़ा हादसा


इस तरह खरीदें इंश्योरेंस


फोनपे फायर क्रेकर इश्योरेंस खरीदने के लिए आपको फोनपे ऐप को ओपन करना होगा. फिर आपको इंश्योरेंस सेक्शन में जाना होगा. इसके बाद होमपेज से फायरक्रैकर इंश्योरेंस सिलेक्ट करना होगा. इसके बाद आप इंश्योरेंस से जुड़ी सभी जानकारी पढ़ सकते हैं. इसके बाद आप पॉलिसी को रिव्यू कर सकते हैं और पॉलिसी होल्डर का पूरी जानकारी डिटेल्स दर्ज करके पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करके पॉलिसी खरीद सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: क्या स्टेशन पर टीटीई से बात करके ट्रेन में बिना टिकट बैठे तो नहीं लगेगा जुर्माना? जानें रेलवे का नियम