दिल्ली में पटाखे फोड़े तो जेल होगी या लगेगा जुर्माना, जानें क्या हैं सरकार के नियम
Delhi Punishment For Busting Crackers: दिल्ली में इस साल भी पटाखे फोड़ने को लेकर बैन लगाया है. बावजूद अगर दिवाली पर पटाखे फोड़े तो क्या होगा जुर्माना या फिर हो सकती है जेल. चलिए आपको बताते हैं.
![दिल्ली में पटाखे फोड़े तो जेल होगी या लगेगा जुर्माना, जानें क्या हैं सरकार के नियम diwali crackers rule what will be the punishment for Bursting Crackers in delhi only fine or will go to jail too know the answer दिल्ली में पटाखे फोड़े तो जेल होगी या लगेगा जुर्माना, जानें क्या हैं सरकार के नियम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/30/25ca79bb455947372c025b0c5307e9ed1730294807206907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Punishment For Busting Crackers: कल गुरुवार यानी 31 अक्टूबर का दिन भारतवासियों के लिए काफी अहम दिन है. कल के दिन देश भर में बड़े धूमधाम से दिवाली का त्यौहार मनाया जाएगा. दिवाली के दिन देश भर में चारों ओर रौनक ही रौनक बिखरी होती है. लोग बहुत से नए-नए कपड़े खरीद कर लाते हैं. घरों पर लाइट की झालर लगाते हैं. पूरा घर रौशनी से जगमगाता है. तो दिवाली के दिन भारत में खूब पटाखे भी फोड़े जाते है.
बहुत सी जगहों पर दिवाली के दिन आसमान में रातभर धुएं का गुबार दिखाई देता रहता है. लोग पूरी रात जमकर पटाखे फोड़ते रहते हैं. लेकिन पिछले कुछ सालों की तरह इस बार भी दिल्ली में रहने वाले लोग पटाखे नहीं फोड़ पाएंगे. दिल्ली सरकार ने इस साल भी पटाखे फोड़ने को लेकर बैन लगाया है. बावजूद इसके अगर दिल्ली में दिवाली पर पटाखे फोड़े तो क्या होगा जुर्माना या फिर हो सकती है जेल . चलिए आपको बताते हैं.
दिल्ली में पटाखे फोड़े तो होगा जुर्माना
अगर आपको पटाखे फोड़ने का शौक है. और आप दिल्ली में रहते हैं. तो इस बार भी आपके हाथ मायूसी लग सकती है. क्योंकि दिल्ली में इस बार भी पटाखे फोड़ने पर बैन लगाया गया है. दिल्ली सरकार की पॉल्यूशन कंट्रोल कमिटी की ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि इस बार दिल्ली में पटाखे नहीं जलाए जाएंगे. पॉल्यूशन कंट्रोल कमिटी की एडवाइजरी के तहत 1 जनवरी 2025 तक दिल्ली में पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. इस दौरान अगर आप पटाखे फोड़ते हैं. तो फिर आप पर कार्यवाई हो सकती है.
यह भी पढ़ें: यूपी में इन चीजों पर पर मिल रही है सबसे ज्यादा सब्सिडी, जान लें कैसे उठा सकते हैं लाभ
दरअसल सर्दियां आते है दिल्ली की एयर क्वालिटी डाउन होती जाती है. और पटाखे इस काम को दोगुनी तेजी से करने में मदद करते हैं. इसलिए पॉल्यूशन कंट्रोल कमिटी ने इस बार भी पटाखे बैन किए हैं. बैन के बावजूद अगर आप पटाखे फोड़ते हुए पाए जाते हैं. तो आप पर 2000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. तो इसके साथ ही आपको 2 साल तक की जेल भी हो सकती है. या दोनों ही सजाएं हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें: इस योजना को लेकर पीएम मोदी ने मांगी माफी, कहा- 'मैं आपकी सेवा नहीं कर पाऊंगा'
ग्रीन पटाखे फोड़ सकते हैं
लेकिन अगर आपको पटाखे फोड़ने का बहुत शौक है. और दिवाली पर बिना इसके आप रह नहीं पा रहे हैं. तो फिर आप ग्रीन पटाखे फोड़ सकते हैं. ग्रीन पटाखे कम एयर पॉल्यूशन करते हैं. ग्रीन पटाखों में पार्टिकुलेट मैटर कम रखा जाता है. जिस वजह से यह काफी एयर पॉल्यूशन फैलाते हैं. लेकिन इसके लिए भी टाइमिंग तय है. आप रात 8 बजे से लेकर रात 10 बजे तक ही ग्रीन पटाखे फोड़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ट्रेन के टॉयलेट में पानी नहीं होने की आप भी कर सकते हैं शिकायत, रेलवे देगा हजारों रुपये का मुआवजा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)