Diwali Safety Tips: इस साल देश भर में 31 अक्टूबर को दिवाली का त्यौहार मनाया जाएगा दिवाली का त्यौहार अपने आप में बेहद खास होता है. इस दिन भगवान राम लंका पति रावण को हराकर वापस अयोध्या लौटे थे. और इसी खुशी में अयोध्या को दीपों से सजाया गया था. तब से लेकर अब तक सभी देशवासी इस दिन को दीपोत्सव को तौर पर मनाते हैं. इस दिन देश में कई जगह काफी पटाखे भी फोड़े जाते हैं.
कई लोग बहुत बड़े-बड़े पटाखे फोड़ते हैं. ऐसे में कई हादसे हो जाते हैं. कई बार लोग बाहर सड़कों पर भी पटाखे फोड़ते हैं. जो काफी जोखिम भरा होता है. ऐसे में बिजली की लाइन तक भी पटाखे पहुंच जाते हैं और आग लग जाती है. अगर आपके आसपास एरिया में ऐसा होता है. तो फिर बचने के लिए आप इन तरीकों को अपना सकते हैं.
बिजली की लाइन से दूरी बनाए रखें
अगर आपके क्षेत्र में दिवाली के पटाखों से बिजली की लाइन में आग लग जाती है. तो सबसे पहले, खुद को और दूसरे लोगों को बिजली की लाइन से दूर रखें. क्योंकि ऐसे में बिजली की लाइन के पास जाना खतरनाक हो सकता है. ऐसा होने पर आपको तुरंत अपने क्षेत्र के बिजली विभाग के हेल्पलाइन नंबर या आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर पर काॅल करके उन्हें घटना के बारे में बताना चाहिए. ताकि वे समय रहते मदद पहुंचा सकें.
यह भी पढ़ें: आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए आधार सेंटर पर ऑपरेटर मांगे ज्यादा पैसे, तो यहां करें शिकायत
फायर ब्रिगेड को करें कॉल
दिवाली पर पटाखों से अगर आग लग जाए तो तुरंत ही आपको फायर ब्रिगेड कॉल करना चाहिए. ऐसी स्थिति में खुद से आग बुझाने की कोशिश ना करें. क्योंकि बिजली लाइन में लगी आग सामान्य आज से काफी खतरनाक होती है. और ऐसे में स्पेशलाइज्ड लोगों का आना जरूरी होता है.
यह भी पढ़ें: किसान योजना की 19वीं किस्त के पैसे आपके खाते में आएंगे या नहीं, इस तरह करें चेक
घर की बिजली का मेन स्विच बंद कर दें
अगर आग आपके घर के आसपास लगी है. तो ऐसे में आपको तुरंत जाकर अपने घर की बिजली का मेन स्विच बंद कर देना चाहिए. इससे बिजली का फ्लो रुक जाएगा. और आग आपके घर तक नहीं पहुंच पाएगी. और आप घर का नुकसान नहीं होगा. और हो सके तो ऐसी सिचुएशन में तुरंत परिवार के साथ किसी सुरक्षित जगह पर चले जाएं.
यह भी पढ़ें: बिहार में कैसे मिलता है बिजली का नया कनेक्शन, कितने रुपये करने पड़ते हैं जमा?