लोग आए दिन मेट्रो ट्रेन में सफर करते हैं. महिलाओं को हर जगह सुविधा दी जाती है. ऐसे में मेट्रो ट्रेन में भी महिलाओं के एक कोच रिजर्व होता है.वहीं हर डिब्बों में चार सीट महिलाओं के लिए रखी जाती हैं. ताकि महिलाएं बिना परेशानी के आसानी से सफर कर सकें. अब इस कोच में अगर कोई और सफर करता है तो उसे जुर्माना देना पड़ता है.
दिल्ली मेट्रो के नियम
कई बार कुछ पुरुष महिलाओं वाले आरक्षित डिब्बे में चढ़ जाते हैं. कई बार ऐसा गलती से हो जाता है, ऐसे में लोग तुरंत दूसरे कोच में चले जाते हैं. लेकिन फिर भी अगर कोई पुरुष महिलाओं वाले डिब्बे में रहता है, तो उस शख्स को दिल्ली मेट्रो के नियमों के अनुसार 250 रुपए का जुर्माना चुकाना होगा. साथ ही उसे तुरंत मेट्रो से उतार दिया जाता है.
महिलाओं के लिए आरक्षित डिब्बे
बता दें कि दिल्ली में लाखों लोग आए दिन किसी न किसी काम से मेट्रो से सफर करते हैं. जानकारी के मुताबिक दिल्ली मेट्रो कुल 391 किलोमीटर के नेटवर्क को कवर करती है. आप मेट्रो में सफर करने के लिए काउंटर से जहां आपको जाना है वहां का टिकट लेकर मेट्रो में बैठकर सकते हैं और स्टेशन आने पर मेट्रो से उतरकर एग्जिट करके बाहर निकल सकते हैं. शुरू के डिब्बे महिलाओं के लिए आरक्षित होते हैं.
बिना टिकट यात्रा करने पर जुर्माना
ध्यान रहे जब भी आप टिकट लेकर मेट्रो में चढ़े तो शुरू के डिब्बों में ना बैठें, क्योंकि पहला डिब्बा महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है. अगर आप बिना टिकट या फिर बिना कार्ड के सफर करते हैं, तो आपको ₹50 जुर्माना देना होगा.
शराब पीकर मेट्रो में सफर
दिल्ली मेट्रो के हर कोच में कैमरे लगे हुए हैं, जिससे अंदर हो रही गतिविधियों पर नजर रखी जा सके और मेट्रो के अंदर अगर कोई लड़ाई झगड़ा करता है, तो अगले स्टेशन पर दिल्ली मेट्रो के कर्मचारी उसे ट्रेन से उतारकर उससे जुर्माना ले सकते हैं. अगर कोई शख्स शराब पीकर या फिर मेट्रो के अंदर लड़ाई झगड़ा करता है तो उस पर भी जुर्माना लगाया जाएगा.
मेट्रो के फर्श पर बैठना गलत
इसके अलावा दिल्ली मेट्रो में सफर करने के लिए कई नियम बनाए गए हैं, जिसका पालन करना यात्रियों के लिए बेहद जरूरी होगा. अगर कोई यात्री इन नियमों का पालन नहीं करता है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मेट्रो के नियम के अनुसार अगर कोई व्यक्ति मेट्रो की फर्श पर बैठता है, तो उसे 200 रुपये का जुर्माना देना होगा साथ ही उस यात्री का टिकट जब्त कर लिया जाएगा.