DMRC Rules: दिल्ली मेट्रो के अंदर कुछ भी लिखने पर कितना लगता है जुर्माना? जान लें ये नियम
DMRC Rules: दिल्ली मेट्रो में सफर करने के दौरान आपको कई चीजों का खयाल रखना होता है, अगर कोई दिल्ली मेट्रो में सफर के दौरान कुछ लिख देता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाता है.
DMRC Rules: दिल्ली मेट्रो राजधानी के लिए लोगों के लिए सबसे बड़ा ट्रांसपोर्टेशन का जरिया बन चुका है. मेट्रो में रोजाना लाखों यात्री सफर करते हैं और इसमें यात्रा का मजा लेते हैं. हालांकि दिल्ली मेट्रो अक्सर कई और चीजों को लेकर भी चर्चाओं में भी रहती है. कभी कोई कपल कुछ हरकतें करने लगता है तो कभी रील बनाने के लिए अश्लील डांस किया जाता है. अब मेट्रो के अंदर धमकी भरी चिट्ठी लिखने का मामला सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को मेट्रो पर लिखकर धमकी दे डाली, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आज हम आपको बताएंगे कि मेट्रो में ऐसा करने पर आपको क्या सजा मिल सकती है कितना जुर्माना लगाया जा सकता है.
लिखने पर लगेगा जुर्माना
दिल्ली मेट्रो में सफर करने के दौरान कई ऐसे नियम भी होते हैं, लोगों को जिनका पालन करना होता है. मेट्रो में कोई भी प्रदर्शन नहीं कर सकता है, साथ ही इसमें पेन या फिर मार्कर से कुछ भी लिखना आपको भारी पड़ सकता है. ऐसा करने पर आपसे 500 रुपये का जुर्माना वसूला जा सकता है, साथ ही पुलिस में आपके खिलाफ शिकायत हो सकती है और आप गिरफ्तार भी हो सकते हैं.
हालांकि अगर किसी ने कुछ आपत्तिजनक नहीं लिखा है या फिर किसी को धमकी नहीं दी है तो उससे जुर्माना ही वसूला जाएगा, हाल ही में हुए इस मामले में शख्स ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को धमकी दे दी थी. यही वजह थी कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार होने वाला शख्स नामी बैंक का कर्मचारी है.
कई चीजों पर है पाबंदी
मेट्रो में हर कोच में कैमरे लगे होते हैं, साथ ही स्टेशन भी कैमरों से लैस होता है. यानी आप किसी भी कोने में कुछ भी हरकत करके बच नहीं सकते हैं. यही वजह है कि धमकी भरा मैसेज लिखने वाले बैंकर की पहचान हो पाई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इसी तरह मेट्रो में फर्श पर बैठकर यात्रा करने, कर्मचारियों के काम में बाधा डालने, तेज गाना बजाने या फिर मेट्रो के अंदर सामान बेचने पर पाबंदी है. ऐसा करने पर जुर्माना वसूला जाता है.
ये भी पढ़ें - Delhi Voting: दिल्ली में वोटिंग के दिन क्या-क्या रहेगा बंद, राजधानी वालों के लिए बड़े काम की है ये खबर