DMRC Tourist Card: दिल्ली मेट्रो का सफर काफी आरामदायक है और इसका किराया भी बहुत ज्यादा नहीं है. यही वजह है कि रोजाना लोग अपने दफ्तर या फिर कहीं बाहर जाने के लिए मेट्रो का ही इस्तेमाल करते हैं. मेट्रो में रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं. अब जिन लोगों को मेट्रो से दिन में कई चक्कर काटने होते हैं, उनके सामने ये परेशानी रहती है कि वो कैसे इतना किराया देंगे. ऐसे लोगों के लिए मेट्रो में टूरिस्ट कार्ड की सुविधा है, जिससे वो एक बार टिकट लेकर आराम से पूरे दिन उसी से घूम सकते हैं. इसके लिए उन्हें बार-बार टिकट लेने या पैसे देने की जरूरत नहीं होती है.
दिल्ली घूमने वालों के लिए सुविधा
दरअसल ये सुविधा उन लोगों के लिए शुरू की गई थी, जो बाहर से दिल्ली घूमने आते हैं. यही वजह है कि इसका नाम टूरिस्ट कार्ड है. जो टूरिस्ट तो या तीन दिन के लिए दिल्ली घूमने आए हैं, वो डीएमआरसी की इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इससे बिना किसी दिक्कत के आप इस भयंकर गर्मी में एसी वाली मेट्रो का सफर कर सकते हैं.
कैसे मिलेगा कार्ड?
इस टूरिस्ट कार्ड की वैलिडिटी होती है, कोई चाहे कि ये कार्ड उसे परमानेंट मिल जाए तो ऐसा नहीं हो सकता है. ये कार्ड आप एक दिन या फिर तीन दिन के लिए बनवा सकते हैं. इसे खरीदने के लिए आपको उसी काउंटर पर जाना होगा, जहां से टिकट मिलते हैं. हर स्टेशन पर ये कार्ड आपको मिल जाएगा. अगर आपको एक दिन के लिए टूरिस्ट कार्ड चाहिए तो आपको सिर्फ 200 रुपये देने होंगे. वहीं अगर आपको तीन दिन दिल्ली भ्रमण करना है तो आपको 500 रुपये देकर टूरिस्ट कार्ड लेना होगा. यानी 200 रुपये का कार्ड लेकर आप सुबह से रात तक दिल्ली मेट्रो के सफर का आनंद ले सकते हैं.
दिल्ली मेट्रो की तरफ से बताया गया है कि ये टूरिस्ट कार्ड एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के अलावा बाकी सभी लाइन पर चलता है. अब अगर आपका कोई दोस्त या जानकार दिल्ली आ रहा है तो उसे मेट्रो की इस सुविधा के बारे में आप जरूर बता सकते हैं. इससे उसके पैसे भी बचेंगे और मेट्रो से वो पूरी दिल्ली भी घूम सकता है.
ये भी पढ़ें - PM Kisan Yojana: क्या पति-पत्नी दोनों को मिल सकता है पीएम किसान योजना का लाभ?