ATM में अक्सर लोग करते हैं ये गलती और फिर हो जाता है फ्रॉड! आप भी रखें इस बात का ध्यान
ATM Card Safety Tips: एटीएम मशीन से पैसे निकालते वक्त लोगों को कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत होती है. नहीं तो फिर आपको मुश्किल हो सकती है. चलिए जानते हैं क्या सावधानी बरतनी जरूरी होती है.

ATM Card Safety Tips: भले ही अब बैंकिंग की सभी चीजें लगभग डिजिटल हो चुकी हैं. लेकिन अभी भी अगर लोगों को कैश की जरूरत होती है तो फिर बैंक जाना होता है. या फिर एटीएम जाकर लोग कैश निकालते हैं. अधिकतर लोग एटीएम के जरिए पैसे निकालते हैं. लेकिन एटीएम मशीन से पैसे निकालते वक्त लोगों को कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत होती है. नहीं तो फिर आपको मुश्किल हो सकती है. चलिए जानते हैं एटीएम कार्ड से पैसे निकालते वक्त किन सावधानियों को बरतने की जरूरत होती है.
एटीएम कार्ड इस्तेमाल करते वक्त इन चीजों का रखें ख्याल
आजकल जब भी पैसों की जरूरत होती है. तो अक्सर हम लोग एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके पैसे निकालते हैं. लेकिन हमें एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते वक्त कुछ चीजों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. वर्ना एक गलती के चलते आपको काफी नुकसान हो सकता है. जब आप एटीएम से पैसे निकालने जाएं तो आप एटीएम के आसपास की जगह को अच्छे चेक लें.
अक्सर ठग फ्राॅड करने के लिए एटीएम के आस पास क्लोनिंग डिवाइस लगा देते हैं. जिससे एटीएम कार्ड का क्लोन बन जाता है. जब आप अपने एटीएम कार्ड की पिन दर्ज करें तो चेक करें कि कहीं आसपास कोई हिडन कैमरा तो नहीं. आप उन ही एटीएम में जाएं जहां गार्ड मौजूद होते हैं.
एटीएम कार्ड से फ्रॉड हो जाने पर ये तरीका अपनाएं
आपने एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हुए पैसे निकाले हैं. आपका ट्रांजेक्शन सक्सेशफुल हो गया है. लेकिन आपके पैसे एटीएम मशीन से नहीं निकले हैं. तो ऐसे मौकों पर सामान्य तौर पर अकाउंट में 24 से 48 घंटे में रिवर्स हो जाते हैं. लेकिन ऐसा नहीं तो फिर आपको अपने बैंक में शिकायत करनी चाहिए. अगर आपके अकाउंट से फर्जीवाड़ा हो गया तो फिर आपको तुरंत इसकी शिकायत बैंक और साइबर सेल में करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: UPI के जरिए ATM से कर पाएंगे अकाउंट में पैसे जमा, क्या है RBI की नई स्कीम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
