ट्रेन में सफर के दौरान भूलकर भी न करें ये गलती, छिन सकती है आपकी कंफर्म सीट
भारतीय रेलवे ने अब रिजर्वेशन कोचों में यात्रा कर रहे यात्रियों के लिए नए नियम लागू कर दिए हैं. यात्रियों को बोर्डिंग स्टेशन पर ट्रेन में 10 मिनट के अंदर टिकट चेक करानी होगी.
भारतीय रेलवे में साल दर साल नहीं बदलाव होते रहते हैं. भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेस व्यवस्था है. भारत में रेलवे के करीब साढ़े आठ हजार से ज्यादा रेलवे स्टेशन है. वहीं भारत में रोजाना तकरीबन ढ़ाई करोड़ यात्री सफर करते है. भारत में ट्रेन में अगर सफर करने के लिए देखा जाए तो लोग पहले रिजर्वेशन करवाना बेहतर समझते हैं. क्योंकि जनरल कोचों में काफी भीड़ होती है. लेकिन अगर आपने रिजर्वेशन करवाया है. लेकिन आप ये गलती करते हैं तो फिर आपसे आपकी सीट छिन सकती है. आइये जानते है पूरी खबर.
10 मिनट में पहुंचना होगा सीट पर
भारतीय रेलवे ने अब रिजर्वेशन कोचों में यात्रा कर रहे यात्रियों के लिए नए नियम लागू कर दिए हैं. अगर किसी की रिजर्वेशन में सीट कंफर्म है तो उसे अपने निर्धारित बोर्डिंग स्टेशन पर ट्रेन में 10 मिनट के अंदर अपनी सीट पर पहुंचना होगा. अगर यात्री ऐसा करने में असफल होता है तो फिर उसकी सीट किसी और को अलॉट की जा सकती है. दरअसल अब टीटीई नई हैंड हल्ड मशीन से टिकट चेक करते हैं. ऐसे में अगर आप अपनी सीट पर नहीं मिले तो टीटीई उस सीट को रिक्त घोषित कर देते हैं और फिर वह सीट आरएसी या फिर वेटिंग लिस्ट वाले यात्री को मिल जाती है.
पहले नहीं था ऐसा
भारतीय रेलवे ने अब न सिर्फ स्टेशनों में बदलाव किया है ट्रेनों को बेहतर किया है बल्कि टिकट चेक करने वाले टीटीई को भी नई तकनीक से लैस कर दिया है. अब टीटीई नई हैंड हल्ड मशीन से टिकट चेक करते हैं. जबकि पहले वह कागजी दस्तावेजों के साथ टिकट चेक किया करते थे. इस प्रक्रिया में समय लगता था. अगर कोई सीट खाली होती थी. तो उसे खाली घोषित करने के लिए काफी समय लगता था. लेकिन अब नई मशीन के चलते टीटीई को 10 मिनट के अंदर यात्री टिकट चेक नहीं करवा पाते हैं.तो फिर वह सीट को खाली घोषित कर किसी और को दे देते हैं.
यह भी पढ़ें- Gold Price: आम आदमी की पहुंच से दूर होने वाली है सोने की चमक! इतना हो सकता है दाम