Google Safety Tips: आज का दौर इंटरनेट का दौर है. लोगों को लगभग हर इनफॉरमेशन इंटरनेट पर मिल जाती है. इसके लिए कई सर्च इंजन है. जिन पर इंटरनेट का इस्तेमाल करके आप कुछ भी सर्च कर सकते हैं. लेकिन ज्यादातर लोगों को अगर कोई चीज सर्च करनी होती है.


तो वह गूगल का सहारा लेते हैं. गूगल सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला सर्च इंजन है. साल 2024 में शेयर किए गए आंकड़ों के अनुसार 77.52% लोगों की पसंद गूगल था. भले ही लोग गूगल पर आसानी से चीजें सर्च कर लेते हैं. लेकिन आपको कुछ चीज है कभी भी गूगल पर सर्च नहीं करनी चाहिए.


ऐसा करने पर आप मुसीबत में पड़ सकते हैं. और सिर्फ गूगल ही नहीं बल्कि किसी भी सर्च इंजन पर आपको यह चीजें सर्च नहीं करनी चाहिए. वरना फिर आपको जेल जाना पड़ सकता है. चलिए जानते हैं किन चीजों को सर्च करने से आपको बचना चाहिए. 


बम बनाने का तरीका


सभी को पता है बम कितनी खतरनाक चीज होती है. और इसका इस्तेमाल आतंकवादी या दहशतगर्द ही करते हैं. इसीलिए अगर आपने गलती से भी गूगल पर बम बनाने का तारीका सर्च किया. या इसी प्रकार की कोई और चीज सर्च की तो आप मुश्किल में फंस सकते हैं. आपको पुलिस पकड़कर जेल में भी बंद कर सकती है. 


पायरेटेड  फिल्में


पायरेटेड फिल्मों को लेकर भारत में कानून बड़ा कड़ा है. अगर आप गूगल पर फिल्मों को पायरेटे करने के बारे में  सर्च करते हैं. या फिर तरह का काम करने की प्रक्रिया को सर्च करते हैं. तो फिर आपको 3 साल तक के लिए जेल भेजा जा सकता है. और साथ ही आप पर 10 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया जा सकता है. 


चाइल्ड पॉर्न


भारत में चाइल्ड पोर्नोग्राफी को लेकर कानून बड़े सख्त हैं. यह एक बहुत सेंसिटिव टॉपिक है. इस बारे में गूगल पर अगर किसी ने गलती से भी सर्च किया तो. पोस्को एक्ट 2012 के सेक्शन 14 के तहत जेल भेजा जा सकता है. जिसमें 5 साल से लेकर 7 साल तक की सजा का प्रावधान है. इसलिए गलती से भी चाइल्ड पोर्नोग्राफी को लेकर गूगल पर किसी भी तरह का कुछ सर्च नहीं करना चाहिए. 


अबॉर्शन


भारत में अबॉर्शन को लेकर नियम कानून बनाए गए. इसीलिए कोई भी इन नियमों का उल्लंघन नहीं कर सकता. अबॉर्शन को लेकर अगर आप गूगल पर भी कुछ चीज सर्च करते हैं. तो फिर आप पर कार्रवाई की जा सकती है. 


यह भी पढ़ें: मुफ्त राशन के चक्कर में खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट, भूलकर भी ना करें ये गलती