फाइव स्टार वाले एसी से कितना आता है बिजली बिल, नहीं जानते होंगे आप
5 Star Rating AC Electricity Bill: बिजली के जितने भी उपकरण होते हैं. उनकी बिजली खपत यानी एनर्जी एफिशिएंसी के आधार पर उन्हें रेटिंग दी जाती है.चलिए जानते हैं 5 स्टार रेटिंग एसी कितनी बिजली खपत करता है.
5 Star Rating AC Electricity Bill: गर्मियों के मौसम ने दस्तक दे दी है. और अभी से भीषण गर्मी पड़ना शुरू हो चुकी है. लोगों का ऐसी गर्मी में बेहद बुरा हाल हुआ जा रहा है. गर्मी से बचने के लिए लोगों ने घरों में एसी और कूलर लगाने शुरू कर दिए हैं.
कूलर के मुकाबले एसी गर्मियों से ज्यादा राहत देती है. लेकिन एसी कूलर की तुलना में थोड़ी महंगी आती है. तो वहीं एसी का बिजली बिल भी कूलर के इस्तेमाल से कहीं ज्यादा आता है. ऐसे में लोग फाइव स्टार एसी घरों में लगवाना पसंद करते हैं. चलिए जानते हैं फाइव स्टार एसी से कितना बिजली बिल है.
5 स्टार रेटिंग एसी का बिल
बिजली के जितने भी उपकरण होते हैं. उनकी बिजली खपत यानी एनर्जी एफिशिएंसी के आधार पर उन्हें रेटिंग दी जाती है. यानी अगर कोई बिजली का उपकरण 5 स्टार रेटिंग का है. तो वह कम बिजली की खपत करेगा. अगर आप घर में फाइव स्टार रेटिंग वाला डेढ़ टन का स्प्लिट एसी इस्तेमाल करते हैं. तो यह हर घंटे के हिसाब से औसतन 840 वाट (0.8kWh) बिजली की खपत करेगा.
अगर आप दिन में 10 घंटे एक का इस्तेमाल करते हैं. तो पूरे दिन में आपका एसी 8.4 बिजली यूनिट खपत करेगा. अगर आपके यहां बिजली 8 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से मिल रही है. तो एक दिन में आपके बिजली का बिल 67.2 रुपये बनेगा. यानी महीने में फाइव स्टार एसी के इस्तेमाल से आपका बिल 2016 रुपये आएगा. अगर बिजली की यूनिट की दर कम होगी तो बिल कम हो जाएगा.
3 स्टार रेटिंग एसी का बिल
फाइव स्टार रेटिंग वाला एसी 3 स्टार रेटिंग एसी के मुकाबले थोड़ा महंगा आता है. इसीलिए बहुत से लोग 3 स्टार रेटिंग एसी लगवाते हैं . अब आपको इसके औसतन बिजली बिल के बारे में बताते हैं. एक 3 स्टार रेटिंग वाला डेढ़ टन का एक 1 घंटे में 1104 वाट (1.10 kWh) के करीब बिजली खाता है.
यानी अगर आप 1.5 टन के 3 स्टार रेटिंग वाले एसी को दिन में 10 घंटे चलाते हैं. तो एक दिन में यह 11 यूनिट बिजली खाता है. यानी महीने में यह 330 यूनिट बिजली की खपत करेगा. अगर आपके यहां बिजली यूनिट की दर 8 रुपए प्रति यूनिट है. तो आपका महीने का बिल 2640 रुपये आएगा.
कितने टेंपरेचर पर आता है कम बिल ?
बता दें कि एसी की बिजली खपत उसके टेंपरेचर पर भी निर्भर करती है. यानी कि आप किस टेंपरेचर एसी को चला रहे हैं. अगर आप 24 से ऊपर के तापमान पर एसी को चला रहे हैं. तो उससे आपकी बिजली बचत अच्छी होगी. वहीं अगर आप 24 से नीचे एसी चला रहे हैं तो ज्यादा बिल आएगा.
यह भी पढ़ें: नोट में सीरियल नंबर वाला हिस्सा फट जाए तो क्या इसे बदल सकते हैं?