शादी में आप भी लगाना चाहते हैं अलग से बार काउंटर? यहां से मिलेगी परमिशन
अगर आप शादी में बार काउंटर लगाना चाहते हैं तो कहां से अनुमति लेनी होगी? दरअसल अगर आप शादियों में अलग से बार काउंटर लगाना चाहते हैं तो आपको स्थानीय प्रशासन से अनुमति लेनी होगी.
Bar Counter In Wedding: आपने अक्सर अपने आसपास शादियों में बार काउंटर जरूर देखा होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं बार काउंटर लगाने की प्रक्रिया क्या है? अगर आप शादी में बार काउंटर लगाना चाहते हैं तो कहां से अनुमति लेनी होगी? दरअसल अगर आप शादियों में अलग से बार काउंटर लगाना चाहते हैं तो आपको स्थानीय प्रशासन से अनुमति लेनी होगी, लेकिन अगर आप बिना अनुमित बार काउंटर लगाते हैं तो आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
अगर आपने बार काउंटर के लिए अनुमित नहीं लिया तो फिर...
दरअसल आपके बिना अनुमति बार काउंटर लगाने पर फाइन हो सकता है. इसके अलावा जेल की सजा हो सकती है. साथ ही संभव है कि आपको फाइन और जेल की सजा दोनों हो जाएं. इसलिए अगर आप शादियों में अलग बार काउंटर लगाने चाहते हैं को पहले अनुमति लेनी होगी.
ये भी पढ़ें-
तीन ज्योतिर्लिंगों को जोड़ेगी नई रेल लाईन, पर्यटन को होगा बड़ा लाभ
आजकल शादियों में बार काउंटर का प्रचलन तेजी से बढ़ा है. आज के जमाने में हर कोई अपनी शादी को अधिक से अधिक यादगार बनाना चाहता है. इसके लिए वह बार काउंटर के अलावा तमाम आधुनिक सुविधावों को आजमाने से बाज नहीं आते. दरअसल आज के जमाने में बड़े शहरों के अलावा छोटे शहरों में बार काउंटर का ट्रेंड तेजी से बढ़ा है.
ये भी पढ़ें-
चुनाव नतीजों के बाद इन दो राज्यों में महिलाओं की बल्ले-बल्ले, अब हर महीने इतना मिलेगा पैसा
खासकर, युवाओं के बीच बार काउंटर के लिए गजब की दीवानगी देखी जाती है. लिहाजा, अब दिल्ली, मुंबई और बैंगलोर जैसे बड़े शहरों के अलावा छोटे शहरों में बार काउंटर काफी सामान्य बात है, लेकिन कई बार देखा गया है कि लोग बिना अनुमति बार काउंटर लगाने की गलती कर जाते हैं. ऐसे में संबंधित शख्स को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इसलिए अगर आप शादी में बार काउंटर लगाने चाहते हैं तो इसके लिए अनुमति जरूर लें.
ये भी पढ़ें-
किन लोगों को पेंशन दे रही दिल्ली सरकार, क्या-क्या डॉक्यूमेंट करने होंगे जमा?