सिलेंडर के रेग्युलेटर को बंद रखने से क्या कम होती है गैस की खपत?
Gas Cylinder Uses Tips: आजकल लगभग हर घर में गैस सिलेंडर का इस्तेमाल होता है. लोगों में आम धारणा है कि सिलेंडर का रेगुलेटर बंद करने से गैस की खपत कम होती है. क्या वाकई इसमें सच्चाई आइये जानते हैं.
Gas Cylinder Uses Tips: भारत में आजकल लगभग हर घर की रसोई में गैस सिलेंडर का इस्तेमाल हो रहा है. एक जमाना था जब घरों में खाना बनाने के लिए मिट्टी के चूल्हों पर लकड़ियां जलानी होती थीं. लेकिन अब जैसे-जैसे गैस सिलेंडर के इस्तेमाल का चलन बढ़ा है. वैसे-वैसे मिट्टी के चूल्हों का इस्तेमाल होना बंद हो गया है और सभी लोग एलपीजी गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करने लगे हैं.
भारत में गैस दो तरह की होती है एक पीएनजी और एक एलपीजी. पीएनजी गैस पाइपलाइन के थ्रू किचन तक पहुंचाई जाती है. तो वहीं एलपीजी गैस के लिए सिलेंडर का इस्तेमाल किया जाता है. भारत के अधिकतर घरों में पीएनजी के मुकाबले एलपीजी गैस सिलेंडर का इस्तेमाल होता है. लोगों में आम धारणा है कि सिलेंडर का रेगुलेटर बंद करने से गैस की खपत कम होती है. क्या वाकई इसमें है सच्चाई. आइये जानते हैं.
रेगुलेटर बंद करने पर गैस की कम खपत होती है?
आमतौर पर विशेषज्ञ यही सलाह देते हैं कि खाना बनाने के बाद गैस को रेगुलेटर से भी ऑफ कर देना चाहिए. कई लोगों को लगता है कि इससे गैस की खपत कम होती है. तो बता दें ऐसा नहीं होता है. गैस सिलेंडर में लगे को रेगुलेटर को इसलिए बंद करने की सलाह दी जाती है.
क्योंकि इससे गैस लीक होने की संभावना न हो. क्योंकि गैस लीक हो रही है. और आपने रेगुलेटर चालू छोड़ दिया है. तो इससे गैस का रिसाव ज्यादा हो सकता है. जिससे सिलेंडर ब्लास्ट हो जाने का खतरा बढ़ जाता है. सिलेंडर की सुरक्षा के लिए रेगुलेटर बंद करने की सलाह दी जाती है.
इस तरह कम होगी गैस की खपत
जैसा कि हमने आपको बताया रेगुलेटर बंद करने से गैस की खपत पर नहीं पड़ता. लेकिन कुछ तरीके हैं जिनका इस्तेमाल करके आप गैस की खपत को कम कर सकते हैं. इसमें सबसे आम तरीका यह है कि जब आप खाना बनाएं तो उसे हल्की मीडियम आंच पर बनाएं ज्यादा तेज गैस चलाने से गैस की ज्यादा खपत होती है. और हमेशा चेक करते रहे कि आपके गैस बर्नर से या पाइप से कहीं से गैस लीकर तो नहीं हो रही.
यह भी पढ़ें: Ladli Behna Yojna: महिलाओं को मिला लाडली बहना योजना का पैसा, जानें कैसे करना होता है आवेदन