AC Electricity Consumption: गर्मियों के मौसम में दस्तक दे दी है. उत्तर भारत के तमाम राज्यों में लोगों को गर्मी ने परेशान करना शुरू कर दिया है. लोग गर्मी से बचने के लिए तमाम उपाय खोज रहे हैं. गर्मी से बचने का सबसे बढ़िया उपाय है घर में एसी का बंदोबस्त कर लिया जाए. एसी भले ही थोड़ी महंगी आए लेकिन गर्मी से बचने के लिए लोग इसे घर में लगवा ही लेते हैं. 


लेकिन एसी के साथ एक दिक्कत यह भी है कि इसका ज्यादा इस्तेमाल करने पर बिजली का बिल ज्यादा आता है.  ऐसे में लोग एसी को इस तरह चलने का प्रयास करते हैं. जिससे बिजली का बिल कम हो सके. कई लोगों को मानना है कि एसी को अगर रात में समय-समय पर ऑन और ऑफ करके चलाया जाए. तो बिजली का बिल कम आता है. चलिए जानते हैं क्या वाकई ऐसा होता है.  


एसी ऑन ऑफ करके चलाएंगे तो कम आएगा बिल


लोग गर्मियों के मौसम में एसी चलाते हैं. तो इस बात का ध्यान रखते हैं कि किस तरह एसी के बिल को कम किया जाए, इसके लिए वह अलग-अलग तरह की तरकीबें आजमाते हैं. कई लोगों का यह सवाल होता है कि क्या एसी रात में बंद करके चालू करने पर चलाने से बिजली का बिल कम आता है. तो बता दें यह सही बात है. 


अगर आप लगातार बिना रुके एसी चलाते हैं. तो इसे एसी ज्यादा ऊर्जा खर्च करती है. जिस वजह से बिल भी ज्यादा आता है. लेकिन अगर आप कमरे के ठंडे होने के बाद कुछ देर के लिए एसी बंद कर देते हैं. और फिर कुछ देर बाद दोबारा से एसी चला लेते हैं. तो इससे बिजली की बचत होती है. और बिल भी कम आता है. 


 ज्यादा गर्मी हो तो ना करें ऐसा 


एसी ऑन-ऑफ करना तभी सही रहता है. जब सामान्य टेंपरेचर हो क्योंकि एसी चलने के बाद सामान्य टेंपरेचर में थोड़ी देर तक कमरा ठंडा रहता है. ऐसे में आपको गर्मी महसूस नहीं होती. लेकिन अगर बाहर बहुत गर्मी है और टेंपरेचर ज्यादा है. तो आप एसी बंद करके चालू करेंगे तो फिर कमरे को ठंडा करने के लिए एसी को ज्यादा वक्त लगेगा. तो इसलिए जब ज्यादा गर्मी हो तो एसी को लगातार चलने देना सही होता है. 


यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: किन किसान परिवारों को मिलता है पीएम किसान योजना का लाभ, क्या सही जवाब जानते हैं आप?