बरसात के वक्त अक्सर सड़कों पर पेड़ गिरने की खबर आती है. कई बार ऐसा भी होता है कि पेड़ अचानक गाड़ियों पर गिर जाता है. लेकिन सवाल ये है कि क्या ऐसी स्थिति में इंश्योरेंस कंपनी आपको पैसा देती है? आज हम आपको बताएंगे कि बारिश के वक्त गाड़ी पर पेड़ गिरने पर इंश्योरेंस कंपनी में कैसे क्लेम कर सकते हैं. 


जानिए कैसे क्लेम में मिलता है पैसा


मनी9 की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस स्थिति में क्लेम लेने के लिए कार का कॉम्प्रिहेंसिव बीमा लेना जरूरी होता है. दरअसल अधिकतर लोग अपनी गाड़ी का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस करवाकर रखते हैं और इस तरह के इंश्योरेंस में प्राकृतिक आपदा वाले क्लेम लेने में दिक्कत होती है. हालांकि कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी होने पर आप बारिश के मौसम में पेड़ गिरने, भूस्खलन की वजह से गाड़ी से हुए नुकसान की भरपाई के लिए क्लेम कर सकते हैं. इस इंश्योरेंस में प्राकृतिक आपदाओं से भी जो गाड़ी में दिक्कत होती है, उसकी भरपाई हो जाती है. वहीं थर्ड पार्टी इंश्योरेंस में ऐसा नहीं होता है.


थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का क्या?


बता दें कि सभी गाड़ियों के लिए इंश्योरेंस करवाना अनिवार्य है. ऐसी स्थिति में लोग इंश्योरेंस का पैसा बचाने के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कराते हैं. ये थर्ड पार्टी इंश्योरेंस वैलिड होता है, लेकिन प्राकृतिक आपदा वाली स्थिति में इससे क्लेम नहीं किया जा सकता है. थर्ड पार्टी इंश्योरेंस में आप प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान के लिए क्लेम नहीं कर सकते और क्लेम आने में भी काफी मुश्किल होती है. ऐसे में अगर आप कहीं बाहर जा रहे हैं, जहां प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान की संभावना ज्यादा है, तो आपको कॉम्प्रिहेंसिव कवरेज की आवश्यकता होती है.


कैसे होगा क्लेम?


बता दें कि बारिश के दौरान दुर्भाग्यवश आपके साथ ऐसा होता है, तो सबसे पहले इंश्योरेंस कंपनी से बात करनी चाहिए. इसके अलावा पेड़ हटने से पहले उस स्थान की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी जरूर करना चाहिए. दरअसल कई केस में इस पेड़ को टकराने से गिरना माना जाता है. इसलिए अच्छे से फोटो क्लिक करके सभी दस्तावेज के साथ क्लेम करना चाहिए. इसके बाद कुछ शर्तों और नियम को ध्यान में रखते हुए इंश्योरेंस कंपनी क्लेम पर फैसला लेती है.


ये भी पढ़ें: किन लोगों को रेलवे स्टेशन पर मिलेगा सस्ता चावल, सरकार का ये प्लान पता है आपको