इन दिनों पूरा देश भगवान श्री राम की भक्ति में रंगा हुआ है. 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम आयोजन किया गया था. जिसमें देश की तमाम बड़ी हस्तियां मौजूद थीं. करोड़ों देशवासियों में भगवान राम के प्रति श्रद्धा का स्तर 22 जनवरी को एक अलग ही मुकाम पर था.  प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के दिन भगवान श्री राम के भगवान ध्वज मार्केट में खूब बिके थे. 


भगवान राम के करोड़ों श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों में यह ध्वज लगाए थे. जैसे लोग 26 जनवरी और 15 अगस्त पर घरों में तिरंगे को लगाते हैं बिल्कुल उसी तरह. लेकिन जिस तरह लोग तिरंगे को फेंक देते हैं भगवान श्री राम के ध्वज को उसे तरह न फेकें. नहीं तो आपको मुश्किल हो सकती है. इसके लिए क्या करना है सरकार ने एक एडवाइजरी जारी की है.


जमा करें श्रीराम के ध्वज


न्यू दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल ने दिल्ली के नागरिकों के लिए एक अधिसूचना जारी की है. जिसमें भगवान श्री राम के ध्वज कहां पर जमा किए जाएं उसे बारे में जानकारी दी गई है. नोटिफिकेशन में यह भी बताया गया है कि सिर्फ श्री राम के ध्वज ही नहीं आप राष्ट्रीय ध्वज यानी तिरंगा या फिर कोई अन्य धर्म से जुड़ा हुआ ध्वज आप जमा कर सकते हैं. सामान्य तौर पर ध्वज फट जाता है या पुराना हो जाता है तो लोग फेंक देते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए ध्वजों का निरादर ना हो इसलिए एनडीएमसी ने यह कदम उठाया है. 




क्या है नोट‍िफ‍िकेशन में? 


एनडीएमसी द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में लिखा है कि 'प्राण प्रतिष्ठा से पहले सजावट के लिए लगाए श्रीराम ध्वज और भगवा पताका खंडित होने पर उसे इधर-उधर फेंकना नहीं है. एनडीएमसी ने अपने 14 वार्ड में नोडल अधिकारी तैनात किए हैं. यह पर यह जमा करा सकते हैं. इन्हें एनडीएमसी विधि विधान से आदर पूर्वक रखेगा और इसका निस्तारण करेगा.' तो इसलिए अगर आपके पास घर में ऐसे ध्वज रखे हैं. जिन्हें आप घर में लगा नहीं रहे तो उन्हें जमा कर दें. अगर आपके आसपास कोई ऐसी ध्वज रखे हुए है. तो उसे भी इस बारे में सूचना दे दें. 


यह भी पढ़ें: घर बैठे ऐसे बनवा सकते हैं अपना वोटर आईडी कार्ड, चुनाव से पहले निपटा लें ये काम