Drinking in Car: सप्ताह के अंत में या फिर किसी भी मौके पर दोस्तों के साथ कार में शराब पार्टी करना आपको महंगा पड़ सकता है. अक्सर जहां लोग घर में शराब पीने के बजाए सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करके दोस्तों के साथ शराब पीना शुरु कर देते हैं तो उन्हें इस बात का ख्याल नहीं होता कि वे अपनी इस हरकत की वजह से मुसीबत में पड़ सकते हैं. सुनसान रास्तों पर यार दोस्तों के साथ शराब पार्टी का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है, और लोग सोचते हैं कि कार में शराब पीना उनका प्राइवेट प्लेस है और उन पर कोई मुकदमा नहीं होगा. तो यह सबसे बड़ी गलतफहमी है. आइए आपको बताते हैं कि कार को बार बनाने पर क्या है सजा का प्रावधान और पकड़े जाने पर कैसे मिलती है सजा.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
एक्सपर्ट्स बताते हैं कि शराब जो है वो राज्य सरकार का विषय है. कोई भी सरकार राज्य में शराब की मात्रा को सीमित करना का अधिकार रखती है. लेकिन कार के अंदर शराब पीना कानून का उल्लंघन करना है. सार्वजनिक प्लेस वो सभी जगह कहलाती है जहां पर आम लोगों को आने जाने की अनुमति होती है. इनमें लगभग सभी जगहें शामिल हैं. अगर कोई गाड़ी रोड साइड पर खड़ी है तो इसका मतलब वो पब्लिक प्लेस पर खड़ी है, लेकिन यही कार आपके घर के गैराज में पार्क है तो यह आपके प्राइवेट स्पेस में आएगी.
सार्वजनिक जगह पर असामाजिक हरकत करना दंडनीय अपराध होता है. खुले में शराब पीना भी असामाजिक कार्य है जिससे जनता को परेशानी हो सकती है. अगर आपकी कार कहीं खड़ी है और आपको उससे कहीं नहीं जाना है, तब क्या आप इसके अंदर बैठ कर शराब पी सकते हैं? गाड़ी को खड़ी करके शराब पीना अपराध है या नहीं यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने गाड़ी को कहां खड़ा किया हुआ है. अगर आपकी कार आपकी प्राइवेट प्रॉपर्टी में खड़ी है तो आप किसी भी कानून का उल्लंघन नहीं कर रहे हैं, लेकिन अगर आप पब्लिक प्लेस में गाड़ी खड़ी करके शराब पीते हैं तो आप कानून को हाथ में ले रहे हैं, और पब्लिक प्लेस क्या होते हैं ये हम आपको बता चुके हैं.
ये है सजा का प्रावधान
अगर गाड़ी चलाते हुए कोई व्यक्ति शराब पीता है या फिर किसी भी दूसरे प्रकार के नशे में लिप्त पाया जाता है तो उसे इसके लिए मोटा जुर्माना भरना पड़ सकता है. अगर आप नशे की हालत में ड्राइव करते हुए पकड़े जाते हैं तो आपको 10000 रुपये का चालान भरना पड़ सकता है या फिर 6 महीने की जेल हो सकती है. दूसरी बार अगर आप इसी हालत में पकड़े जाते हैं तो आपको इस बार 15 हजार रुपये तक का चालान भरना पड़ सकता है और जेल की सजा बढ़ाकर 6 महीने से 2 साल तक की जा सकती है. पहले शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर 2000 का चालान हुआ करता था जिसे बढ़ाकर 10 हजार कर दिया गया
यह भी पढ़ें: आपके पास हमेशा होने चाहिए ये पांच डॉक्यूमेंट, हर चीज में आएंगे काम