Driving Licence: ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नहीं लगाने होंगे आरटीओ के चक्कर, घर बैठे चुटकी में होगा काम
Driving Licence: कई लोग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए आरटीओ के चक्कर काटते रहते हैं, जबकि घर बैठे आप ऑनलाइन ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
![Driving Licence: ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नहीं लगाने होंगे आरटीओ के चक्कर, घर बैठे चुटकी में होगा काम Driving Licence Online apply process how to make Learner licence sitting at home online test Driving Licence: ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नहीं लगाने होंगे आरटीओ के चक्कर, घर बैठे चुटकी में होगा काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/19/b5f5db3a0cae92ab7f4fbe722c97e8d11713509666916356_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Driving Licence: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में लोगों को काफी परेशानी होती है, कई लोगों तो आरटीओ ऑफिस में चक्कर कटाए जाते हैं. यानी वहां बैठे लोग तमाम तरह की चीजें बताकर वापस भेज देते हैं, जिसके बाद लोग आखिर में दलालों के चक्कर में पड़ते हैं. दलाल फीस से कई गुना ज्यादा पैसा लेकर लाइसेंस बनाते हैं. अब अगर आपके परिवार में भी किड्राइविंग लाइसेंस के लिए नहीं लगाने होंगे आरटीओ के चक्कर, घर बैठे चुटकी में होगा कामसी को लाइसेंस बनाना है तो उसे ये सब करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप घर बैठे ही अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं.
ये होता है प्रोसेस
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने के बाद सबसे पहले आपका टेंपररी लाइसेंस बनाया जाता है, जिसे लर्निंग लाइसेंस भी कहते हैं. इसके एक महीने बाद आपका ड्राइविंग टेस्ट होता है, जिसके बाद आपको परमानेंट लाइसेंस मिलता है. लर्नर लाइसेंस बनाने का पूरा प्रोसेस आप ऑनलाइन कर सकते हैं.
कैसे बनता है लर्नर लाइसेंस?
लाइसेंस बनाने के लिए आपको सबसे पहले sarathi.parivahan.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद लॉगइन करते ही यहां आपको कई विकल्प नजर आएंगे. जिनमें एक लर्नर लाइसेंस का विकल्प भी होगा. जिन लोगों के पास आधार कार्ड है, वो घर से ही लर्नर लाइसेंस के लिए टेस्ट दे सकते हैं. इस टेस्ट में ट्रैफिक साइन आदि की जानकारी पूछी जाती है. जिनके पास आधार कार्ड नहीं होता है, उन्हें नजदीकी आरटीओ दफ्तर जाकर टेस्ट देना होता है.
आगे के स्टेप में आपको आधार ऑथेंटिकेशन करना होगा. आधार नंबर और ओटीपी डालकर आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा, जिसे आपको भरना होगा. यहां आपको कुछ डॉक्यूमेंट भी अपलोड करने होंगे. इसके बाद आपको फोटो और सिग्नेचर भी अपलोड करने होंगे. इसके बाद जो भी आरटीओ की फीस होगी, वो आपको देनी होगी. ये सब करने के बाद आपका टेस्ट का स्लॉट बुक हो जाएगा. टेस्ट में पास होने के बाद आपका लर्नर लाइसेंस बनकर तैयार हो जाएगा.
ये भी पढ़ें - Traffic Rules: गाड़ी के पेंडिंग चालान नहीं भरे तो आपकी खैर नहीं, इन तमाम चीजों पर लग जाएगी रोक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)