ड्राइविंग स्कूल ही बना देगा लाइसेंस, क्या आपको भी है ये गलतफहमी? जान लीजिए सच
Driving School Driving License Rules: अगर आपको लगता है कि आप सीधे ड्राइविंग स्कूल जाकर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन दे सकते हैं तो ऐसा नहीं है. क्या है इसके लिए पूरा नियम चलिए आपको बताते हैं.
Driving School Driving License Rules: भारत में अगर किसी को भी ड्राइविंग करनी हो तो उसके लिए उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी होता है. बिना ड्राइविंग लाइसेंस के अगर कोई ड्राइविंग करता हुआ पाया जाता है. तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाती है. उनपर जुर्माना लगाया जाता है. इसीलिए जरूरी है कि सभी लोग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के बाद ही ड्राइविंग करें. इसी साल 1 जून से भारत में मोटर वाहन अधिनियम के कुछ नियमों में बदलाव किया गया है.
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए पहले लोगों को आरटीओ दफ्तर जा रहा होता था. लेकिन अब ड्राइविंग स्कूल से भी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन दिया जा सकता है. लेकिन अगर आपको लगता है कि आप सीधे ड्राइविंग स्कूल जाकर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन दे सकते हैं तो ऐसा नहीं है. क्या है इसके लिए पूरा नियम चलिए आपको बताते हैं.
ड्राइविंग स्कूल से कैसे बन सकता है ड्राइविंग लाइसेंस?
अगर भारत में किसी को गाड़ी चलानी है. तो उसके लिए ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है. बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर जुर्माना देना होता है. ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए किसी को भी आरटीओ जाकर आवेदन देना होता है. लेकिन इसी साल 1 जून से मोटर वाहन अधिनियम के नियमों में बदलाव हो गया है.
यह भी पढ़ें: छोटे बच्चों का भी बनता है पैन कार्ड, ऑनलाइन इस तरह कर सकते हैं आवेदन
अब अगर कोई चाहे तो ड्राइविंग स्कूल से भी अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकता है. हालांकि ड्राइविंग स्कूल से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए सिर्फ वही लोग आवेदन कर सकते हैं. जो लोग ड्राइविंग स्कूल में प्रशिक्षण ले रहे है. इसके लिए ऑथराइज्ड प्राइवेट ड्राइविंग इंस्टीट्यूट से ड्राइविंग सीखना जरूरी है वहां ड्राइविंग टेस्ट पास करने के बाद आप वहीं से ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: आधार कार्ड में कितनी बार नंबर अपडेट करवा सकते हैं आप, जरूर पता होना चाहिए ये नियम
नॉर्मली आरटीओ से ही करना होगा आवेदन
लेकिन अगर आपको लगता है कि अब कोई भी ड्राइविंग स्कूल जाकर के ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकता है. तो ऐसा नहीं है. अगर आप सामान्य तौर पर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना चाहते हैं. तो उसके लिए आपको आरटीओ में ही आवेदन करना होगा .आप ड्राइविंग स्कूल में आवेदन नहीं कर सकते. ड्राइविंग स्कूल में सिर्फ वही लोग आवेदन दे सकते हैं जिन्होंने उसे ड्राइविंग स्कूल से ड्राइविंग का कोर्स किया है और उसे पास किया है. सामान्य तौर पर आपको आरटीओ से ही आवेदन देना होगा वहां जाकर आपको ड्राइविंग टेस्ट भी देना होगा.
यह भी पढ़ें: रुक जाएगी हर महीने आने वाली पेंशन, एक मिनट में घर बैठे ऐसे जमा करें जीवन प्रमाण पत्र