Dry Shampoo: शरीर को साफ सुथरा रखना बहुत जरूरी है. गंदगी कई तरह की बीमारियों को जन्म देती है. शरीर की साफ-सफाई में हमारे बाल भी आते हैं. जब बात बालों की सफाई की आती है तो सभी इसके लिए शैंपू का इस्तेमाल करते हैं. बाजार में अलग-अलग तरह के शैंपू उपलब्ध हैं. आजकल साफ सफाई रखना तो हर कोई चाहता है, लेकिन इसके लिए पर्याप्त समय सभी के पास नही होता. शायद आपके साथ भी ऐसा हुआ हो कि आपके बाल गंदे हों, लेकिन आप किसी ऐसी जगह फंसे हों जहां बाल धोने के लिए पानी की कमी है, ऐसी सिचुएशन में बालों की सफाई के लिए बाजार में ड्राइ शैंपू (Dry Shampoo) उपलब्ध है. अब आपके मन में सवाल आया होगा कि यह ड्राई शैम्पू क्या होता है? आइए जानते हैं कि ड्राइ शैंपू क्या होता है और यह सामान्य शैंपू से कितना अलग है? साथ ही यह भी जानेंगे कि इसे इस्तेमाल कैसे किया जाता है. 


क्या है ड्राई शैम्पू? समय शैंपू से कैसे है अलग? 


ड्राइ शैंपू एक ऐसा कमाल का प्रॉडक्ट है, जिसके इस्तेमाल से आपके बाल बिना पानी के साफ हो सकते हैं. यह आपके बालों से सभी प्रकार की ऑयलीनेस को हटा देता है. ड्राई शैम्पू को हाइब्रिड शैम्पू (Hybrid Shampoo) के नाम से भी जाना जाता है. यह पानी के बिना ही बालों की ऐसे सफाई करता है, जैसे लिक्विड शैंपू करता है और बालों से सारी चिकनाई को खत्म कर देता है. ड्राइ शैंपू पाउडर के रूप में होता है. यह बिल्कुल किसी स्प्रे की तरह होता है. ड्राई शैम्पू अक्सर कॉर्न स्टार्च या राइस स्टार्च से बनाया जाता है. यहां पर यह ध्यान देने वाली बात है कि ड्राई शैम्पू बालों को सिर्फ ऊपर से धुला हुआ दिखा सकता है. बालों की अंदर तक की सफाई के लिए आपको इन्हें अच्छे से पानी से ही धोना होगा. ड्राइ शैंपू और समय शैंपू में सिर्फ इतना ही फर्क है कि ड्राइ शैंपू पाउडर फॉर्म में होता है और परंपरागत शैंपू लिक्विड फॉर्म में. इसके अलावा, ड्राइ शैंपू के लिए आपको पानी की आवश्यकता नहीं होती है, जबकि समय शैंपू बिना पानी के सफाई नहीं कर सकते. 


ऐसे काम करता है ड्राई शैम्पू 


बालों को रोज धोना, ब्लो-ड्राई करना और फिर इन्हें स्टाइल करना, उसमे बहुत समय लगता है. यहीं से किसी को भी ड्राई शैम्पू की जरूरत महसूस होने लगती है. अगर आप भी अपने बालों को समय नहीं दे पाते हैं तो बालों की सफाई के लिए ड्राई शैम्पू आपके लिए अच्छा विकल्प है. ड्राई शैम्पू में आपके बालों से तेल और पसीने को सोखने के लिए अल्कोहल या स्टार्च-आधारित सक्रिय अवयव होते हैं. बहुत से ड्राई शैंपू में सुगंध भी होती है, जिससे आपके बालों को एक फ्रेश लुक मिल सके और आप फ्रेश फील कर सकें. 


रोजाना ड्राई शैम्पू इस्तेमाल करना ठीक है? 


वैसे तो ड्राई शैम्पू के कई फायदे होते हैं, लेकिन इसका ज्यादा इस्तेमाल समस्या भी पैदा कर सकता है. इसका बहुत अधिक इस्तेमाल आपकी खोपड़ी पर अपने अवशेष छोड़ सकता है, जिससे सर के बालों के रोम भी बंद हो सकते हैं और बालों का विकास सीमित होकर रह सकता है. इसलिए, ड्राई शैंपू का इस्तेमाल लगतार दो हेयरवॉश के बीच में एक ही बार करना चाहिए. 


यह भी पढ़ें - 


किसी को कम, किसी को ज्यादा सर्दी क्यों लगती है?