DTC Bus Rules: दिल्ली सरकार की तरफ से महिलाओं को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं, इनमें एक सुविधा बसों का मुफ्त सफर भी है. यानी दिल्ली में चलने वाली डीटीसी बसों में महिलाओं को एक भी रुपये किराया नहीं देना होता है, वो दिल्ली में कहीं भी मुफ्त में सफर कर सकती हैं. पिछले कई सालों से दिल्ली सरकार की तरफ से महिलाओं को ये मुफ्त सफर वाली सुविधा दी जा रही है. हालांकि इसमें एक ऐसा नियम भी है, जिसका पालन नहीं करने पर महिलाओं को मुफ्त सफर की बजाय 200 रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है. 


महिलाओं को लेनी होती है टिकट
दरअसल दिल्ली सरकार ने महिलाओं के लिए बसों का सफर तो मुफ्त किया है, लेकिन ऐसा नहीं है कि उन्हें बस में सवार होने के बाद कोई भी टिकट नहीं लेना पड़ता. सभी महिलाओं को कंडक्टर के पास जाकर एक टिकट मांगना होता है, ये एक गुलाबी रंग की स्लिप होती है. इस स्लिप से ही डीटीसी ये पता लगाती है कि एक महीने या फिर एक दिन में कुल कितनी महिलाओं ने बसों में सफर किया. यानी डेटा मेंटेन करने के लिए ये स्लिप दी जाती है. 


कितना लगता है जुर्माना?
अब जुर्माने की बात पर आते हैं. जैसा कि हमने आपको बताया कि महिलाओं को ये पिंक स्लिप या टिकट लेना जरूरी होता है. अगर किसी महिला ने ये पिंक टिकट नहीं लिया तो उससे जुर्माना भी वसूला जा सकता है. टिकट चेक करने वाले डीटीसी कर्मचारी महिला से 200 रुपये तक का जुर्माना वसूल सकते हैं. इसीलिए बस में सफर करने के दौरान हर महिला को ये बात ध्यान में रखनी चाहिए. 


महिलाओं के लिए दूसरी योजना
दिल्ली सरकार की तरफ से महिलाओं के लिए एक और योजना का ऐलान किया गया है, जिसमें दिल्ली की तमाम महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये देने की बात कही गई है. इस योजना का नाम मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना है. दिल्ली सरकार की तरफ से बताया गया कि लोकसभा चुनावों के बाद इस योजना को लागू किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें - ड्रोन दीदी बनने के लिए क्या हैं शर्तें, जानें किन महिलाओं का होता है चयन