दशहरे के मेले में बच्चों को लेकर जा रहे हैं आप? इन बातों का जरूर रखें खयाल
Dussehra Mela Safety Tips For Kids: अगर आप बच्चों को दशहरा मेले में साथ ले जाते हैं. तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. चलिए आपको बताते हैं इनके बारे में.
![दशहरे के मेले में बच्चों को लेकर जा रहे हैं आप? इन बातों का जरूर रखें खयाल dussehra mela safety tips if you are going with your kids keep these things in mind दशहरे के मेले में बच्चों को लेकर जा रहे हैं आप? इन बातों का जरूर रखें खयाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/08/1042db9168057672559ed2ff2e1017291728377029792907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dussehra Mela Safety Tips For Kids: भारत में इन दिनों नवरात्रि का त्यौहार मनाया जा रहा है. 3 अक्टूबर को नवरात्रि का यह त्यौहार शुरू हुआ, जो कि 12 अक्टूबर तक चलेगा. इन 9 दिनों भारत में आपको नवरात्रि की खूब धूमधाम देखने को मिलेगी. इसके बाद 13 अक्टूबर को दशहरा का त्यौहार मनाया जाएगा. दिवाली से पहले दशहरा का भी काफी महत्व होता है. इस दिन भगवान राम ने रावण की लंका पर विजय प्राप्त की थी.
पूरे देश में दशहरा के दिन खास तौर पर मेले सजाए जाते हैं. बहुत से लोग इन मेलों में घूमने जाते हैं, झूले झूलने का लुफ्त उठाते हैं, अलग-अलग तरह की चीजें खाते हैं. कई लोग अपने साथ बच्चों को भी ले जाते हैं. लेकिन अगर आप बच्चों को दशहरा मेले में साथ ले जाते हैं. तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. चलिए आपको बताते हैं इनके बारे में.
बच्चों को ले जाएं तो इन बातों का रखें ध्यान
दशहरा मेले में बहुत से लोग घूमने जाते हैं. इसलिए वहां बहुत सी भीड़ देखने को मिलती है. इसलिए आपको काफी सावधानी बरतनी होती है. लेकि अगर आपने साथ बच्चों को भी लेेके जे रहे हैं. तो फिर आपको ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत होती है. क्योंकि बच्चों को खतरों का अंदाजा नहीं होता. इसलिए आपको ही उनका ध्यान रखना होता है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र की महिलाओं के खाते में इस तारीख तक आ सकते हैं 1500 रुपये, करना होगा ये काम
भीड़भीड में हाथ न छोड़ें
बच्चों को अगर आप दशहरा के मेले में साथ घुमाने ले जा रहे हैं. तो हमेशा उनके साथ रहे हैं. जहां भी जाएं उनका हाथ अपने हाथ में थामें रहें. क्योंकि दशहरा के मेले में काफी भीड़ होती है. ऐसे में अगर बच्चे का हाथ छोड़ देते हैं. तो फिर वह आपसे दूर जा सकते हैं, और खो सकते हैं. मेले में खासतौर पर जिन जगहों पर भीड़भाड हो वहां बच्चों को जरा भी दूर न होने दें.
यह भी पढ़ें: नई दिल्ली से श्रीनगर के लिए शुरू होगी वंदे भारत स्लीपर, जानें किराए और रूट से लेकर तमाम जानकारी
जेब में डाल दें पर्ची
दशहरा मेला बच्चों को खूब पसंद आता है. वहां जाते ही वह अलग-अलग जगहों पर घूमने की जिद करते हैं. कई बार आपसे नजर चुराकर बच्चे कहीं चले जाते हैं. ऐसे में उन्हें ढूंढना एक मुश्किल काम बन जाता है. क्योंकि दशहरे के मेले में खूब भीड़ होती है. ऐसे में अगर बच्चा कहीं चला जाए तो खो सकता है.
ऐसी स्थिति से बचने के लिए उनकी जेब में अपना नाम घर का पता और मोबाइल नंबर लिखकर एक पर्ची भी रख सकते हैं. इससे अगर बच्चा कहीं खो जाता है. तो फिर वह किसी को मिल जाता है. तो वह शख्स आपको कॉल करके सूचना दे सकता है.
यह भी पढ़ें: नवरात्रि में करें देवभूमि हरिद्वार और ऋषिकेश के दर्शन, आईआरसीटीसी सिर्फ इतने रुपये में दे रहा मौका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)