ई-वॉलेट से कैसे निकलेगा पीएफ का पैसा? जान लीजिए कितनी होगी लिमिट
E- Wallet PF Withdrawal: EPFO और ESIC की ओर से ग्राहकों के लिए जल्द ई-वाॅलेट सुविधा शुरू की जा सकती है. जिससे पैसों की निकासी हो जाएगी बिल्कुल आसान. जानें कैसे ई-वॉलेट से कैसे निकलेंगे पैसे.
E- Wallet PF Withdrawal: भारत में ज्यादातर नौकरी करने वाले लोगों के पीएफ खाते होते हैं. इसमें जमा की जाने वाली राशि पर आपको ब्याज भी दिया जाता है. तो वहीं जरूरत पड़ने पर आप अपने पीएफ खाते में मौजूद रकम का इस्तेमाल भी कर सकते हैं इसके लिए आपको कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ की ओर से ऑनलाइन क्लेम की सुविधा मिलती है. ऑनलाइन क्लेम करने के बाद 7 से 10 दिनों के भीतर आपके पीएफ खाते लिंक बैंक खाते में क्लेम के पैसे पहुंच जाते हैं.
लेकिन अब पीएफ खाता धारकों के लिए ईपीएफओ एक नई सुविधा शुरू करने जा रहा है जिसके तहत ऑनलाइन क्लेम बड़ी जल्दी ऑनलाइन क्लेम को आप ई-वॉलेट के जरिए इस्तेमाल कर पाएंगे कैसे निकाल सकेंगे ई-वॉलेट से जीएफ के पैसे क्या होगी इसके लिए लिमिट चलिए आपको बताते हैं.
ई-वॉलेट से निकलेंगे पैसे
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) और कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के लाभार्थियों के लिए सरकार अब एक नई सुविधा शुरू करने की प्लानिंग में हैं. दरअसल पीएफ खाताधारकों के लिए निकासी प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए अब भारत सरकार ई-वॉलेट की सुविधा शुरू करने के विचार में है. भारत सरकार की श्रम सचिव सुमिता डावरा ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि इसके लिए बैंकों और आरबीआई से चर्चा शुरू हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: क्या फ्लाइट में सफर के दौरान एयरपोर्ट से ही खरीदनी होती है शराब? ये रहा जवाब
और जल्दी योजना के लिए एक प्लान तैयार कर लिया जाएगा. बता दें फिलहाल पीएफ खाताधारकों पैसे निकालने के लिए ऑनलाइन क्लेम करना होता है. जिसके 7 से लेकर 10 दिन बाद तक बैंक खाते में पैसे पहुंचते हैं. बता दें इसके अलावा सरकार अगले से एटीएम से भी पीएफ खाते की राशि निकालने की सुविधा करने की तैयारी में है.
यह भी पढ़ें: क्या पुराने मीटर से कम आता है बिजली का बिल, जानें इसे इस्तेमाल करना सही या गलत
क्या होगी पैसे निकालने की लिमिट?
ई वॉलेट की सुविधा शुरू होने के बाद कोई भी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन और कर्मचारी राज्य बीमा निगम के लाभार्थियों को पीएफ क्लेम के पैसे सीधे उनके ई-वॉलेट में पहुंच जाया करेंगे. हालांकि यह सुविधा कैसे काम करेगी. क्या ईपीएपओ की साइट पर इसके लिए अलग से ऑप्शन दिया जाएगा या फिर बैंक के ई-वॉलेट में पीएफ खाते लिंक किए जाएंगे, इस बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है. तो वहीं अभी फिलहाल यह भी साफ नहीं हुआ है कि ई-वॉलेट के जरिए पीएफ खातों से कितनी लिमिट तक निकासी की जा सकेगी.
यह भी पढ़ें: दिल्ली से कितनी शराब की बोतल खरीदकर नोएडा ला सकते हैं आप? जान लीजिए नियम