Shravan Mela Special Train: श्रावण मास में भगवान शिव शंकर की आराधना की जाती है. इस महीने में कई श्रद्धालु देश के अलग-अलग हिस्से से कांवड़ यात्रा करते हुए शिव मंदिरों में जल चढ़ाने जाते हैं. इस महीने में लोग भारी संख्या में झारखंड के देवघर में आयोजित होने वाले श्रावण मेले में जाते हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन (Sawan Special Train 2023) चलाने का फैसला किया है. अगर आपको भी जसीडीह यात्रा करनी है तो हम इस स्पेशल ट्रेन के पूरे शेड्यूल के बारे में जानकारी दे रहे हैं.


गया जसीडीह की बीच चलेगी श्रावण स्पेशल ट्रेन-


मध्य पूर्व रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए श्रावण स्पेशल ट्रेन गया से जसीडीह के बीच अप और डाउन चलाने का फैसला किया है. गया से जसीडीह के बीच चलने वाली इस स्पेशल ट्रेन का संचालन 21 जुलाई से शुरू होकर 29 अगस्त तक चलेगा. गया-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन (03688) को रेलवे हफ्ते में चार दिन यानी सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को संचालित करेगा. यह ट्रेन गया से सुबह 5.20 मिनट पर चलकर 9.20 बजे सुबह तक जसीडीह पहुंच जाएगी.


जसीडीह गया के बीच भी चलेगी श्रावण स्पेशल ट्रेन-


जसीडीह और गया के बीच भी श्रावण स्पेशल ट्रेन का संचालन पूर्व मध्य रेलवे करेगा. इस स्पेशल ट्रेन (03687) 21 जुलाई से 29 अगस्त 2023 के बीच चलेगी. इस ट्रेन का संचालन भी हफ्ते में चार दिन यानी सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी. ट्रेन जसीडीह से 11.05 मिनट पर चलकर दिन में 15.30 में गया पहुंचेगी. इस ट्रेन में कुल 18 कोच रहेंगे जो सभी अनारक्षित होंगे.


ये भी पढ़ें-


PM Kisan Scheme: किसानों के लिए खुशखबरी, इस दिन जारी होगी पीएम किसान स्कीम की 14वीं किस्त, सरकार ने बताई तारीख