Election 2024: घर बदल लिया है तो वोटर कार्ड में कैसे बदल सकते हैं एड्रेस? ये है आसान तरीका
Election 2024: अगर आपके वोटर कार्ड पर भी पुराना पता है तो आप घर बैठे ही इसे अपडेट कर सकते हैं, इसमें कुछ ही मिनट लगते हैं और ये पूरा प्रोसेस काफी आसान है.
Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग की तारीख नजदीक आने वाली है. देशभर में 19 अप्रैल से वोटिंग शुरू होगी और सात चरणों में वोट डाले जाएंगे. चुनाव आयोग की तरफ से पिछले दिनों चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया था, जिसमें ये तमाम जानकारी दी गई. चुनाव आयोग ने बताया कि नतीजे 4 जून को सामने आएंगे. तारीखों के ऐलान के साथ ही लोगों ने भी वोट डालने की तैयारी कर ली है, ऐसे में आपको भी अपने वोटर कार्ड को अपडेट कर लेना चाहिए. वोटर कार्ड कई जगह एड्रेस प्रूफ के तौर पर भी इस्तेमाल होता है, ऐसे में अगर आपका पुराना पता इस पर है तो आप आसानी से इसे अपडेट कर सकते हैं.
आसानी से बदल सकते हैं एड्रेस
वोटर कार्ड में आपका नाम, जन्मतिथि और एड्रेस जैसी तमाम जानकारियां होती हैं. अगर किसी भी चीज में गड़बड़ है तो अब आप इसे ऑनलाइन घर बैठे ही ठीक कर सकते हैं. किराये के मकान में रहने वाले लोगों को अक्सर घर बदलना होता है, ऐसे में उनका पुराना एड्रेस ही वोटर कार्ड पर रह जाता है. ऐसे तमाम लोग आसानी से अपना नया एड्रेस वोटर कार्ड में अपडेट कर सकते हैं.
ये है पूरा प्रोसेस
आपको सबसे पहले आपको नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल voters.eci.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद आपके सामने एक पेज खुल जाएगा, जिसमें करेक्शन और शिफ्टिंग रेजिडेंस का विकल्प दिखेगा.
- इस पेज पर क्लिक करने के बाद आपको मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर खुद को लॉगइन करना होगा.
- ओटीपी डालने के बाद आपसे फॉर्म 8 को भरने को कहा जाएगा. सेल्फ एंड फैमिली वाले विकल्प पर क्लिक करके एपिक नंबर डालना होगा.
- आपको फॉर्म-8 में तमाम तरह की जानकारियां भरनी होंगी. इसमें विधानसभा से लेकर आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ई-मेल और नया एड्रेस भरना होगा.
- नया एड्रेस अपडेट करने के लिए आपको कोई एड्रेस प्रूफ भी अपलोड करना होगा. जिसमें बिजली का बिल या फिर एग्रीमेंट हो सकता है.
- फॉर्म को सबमिट करने के बाद आपके फोन नंबर और ई-मेल पर रेफरेंस नंबर आ जाएगा. इसके कुछ दिन बाद आप अपना डिजिटल वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, जिसमें नया एड्रेस होगा.
ये भी पढ़ें - Railway Rules: किसी दूसरे के टिकट पर यात्रा कर सकते हैं आप? जानें क्या है रेलवे का नियम