New Voter ID Card: लोकसभा चुनावों का ऐलान हो चुका है और अब वोटिंग को लेकर तैयारियां चल रही हैं. चुनाव आयोग ने बताया कि कुल सात चरणों में मतदान होगा और नतीजे 4 जून को सामने आएंगे. 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव की वोटिंग शुरू होगी. ऐसे में अगर आपने अपना वोटर आईडी कार्ड नहीं बनवाया है तो तुरंत बनवा लें, वहीं अगर सालों से वोटर कार्ड कहीं पड़ा हुआ है तो उसे बाहर निकाल लीजिए. कई लोगों के वोटर आईडी कार्ड कई सालों पहले बने थे, ऐसे में वो अब फटे पुराने हो चुके हैं. इसीलिए हम आपको आज नया और चमचमाता वोटर कार्ड बनाने का तरीका बता रहे हैं. 


पुराने कार्ड को बदलें
जिन लोगों के पास कई साल पुराने वोटर कार्ड हैं, वो उसे लेमिनेशन करके रखते हैं. ये लेमिनेशन भी पुराने होने की वजह से निकलने लगता है, ऐसे में इसे सुरक्षित रखना काफी मुश्किल हो जाता है. अगर आपके पास भी ऐसा ही वोटर कार्ड है तो आप इसकी जगह नया प्लास्टिक वाला कार्ड मंगवा सकते हैं, जिसका प्रोसेस काफी आसान है. 


काफी आसान है तरीका
नए वोटर आईडी के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है, आपको अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन ऐप को डाउनलोड करना है, ध्यान रहे कि ये चुनाव आयोग का ही ऐप हो. क्योंकि कई तरह के फर्जी ऐप भी आपको दिख जाएंगे. 



  • इसके बाद मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना होगा. ऐप खुलने के बाद नीचे आपको वोटर रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा. 

  • इसके बाद करेक्शन ऑफ एंट्रीज का एक ऑप्शन नजर आएगा, इसके बाद आपको स्टेट का नाम और वोटर आईडी नंबर डालना होगा. 

  • आपके वोटर आईडी कार्ड का सारा डेटा आपके सामने होगा, इसके बाद अगर आपको कुछ करेक्शन करवाना है तो आप वो भी यहीं से कर सकते हैं. 

  • नया कार्ड लेने के लिए आपको सिर्फ मोबाइल नंबर डालना होगा और इश्यू ऑफ रिप्लेसमेंट विदआउट करेक्शन पर क्लिक करना है. 

  • आपसे यहां पर रिप्लेसमेंट का कारण भी पूछा जाएगा, अगर आप खोने का विकल्प चुनते हैं तो आपको एफआईआर की कॉपी लगानी होगी, इसीलिए दूसरे वाले ऑप्शन पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक करें और इसके बाद आपको एक मैसेज मिल जाएगा, जिसमें आप अपने कार्ड को ट्रैक कर सकते हैं.


अगर आपके परिवार में भी किसी का फटा पुराना वोटर कार्ड है तो उसे भी ये तरीका बताएं, आपके आवेदन करने के कुछ ही दिनों में आपके घर पर नया प्लास्टिक वाला वोटर कार्ड पहुंच जाएगा. जिसे आप आसानी से कहीं भी रख सकते हैं. 


ये भी पढ़ें - आचार संहिता लगने के बाद भी बनवा सकते हैं वोटर कार्ड? जानें वोटिंग से कितने दिन पहले तक कर सकते हैं आवेदन