Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में देश के अलग-अलग राज्यों में वोट डाले जाएंगे. इसी दौरान दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में भी वोटिंग होने जा रही है. शुक्रवार 26 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग है. वोटिंग के दिन कई लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि शहर में इस दौरान क्या-क्या चीजें बंद होंगी और किन चीजों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. इसीलिए आज हम आपको इसकी पूरी जानकारी दे रहे हैं. 


स्कूल-कॉलेज की छुट्टी
नोएडा में वोटिंग के दौरान स्कूल-कॉलेज पूरी तरह से बंद रहेंगे. गौतमबुद्ध नगर के डीएम की तरफ से ये आदेश पारित किया गया है. हालांकि बताया गया है कि इसके एक दिन बाद यानी शनिवार को स्कूल-कॉलेज खुले रहेंगे. 


दफ्तर भी रहेंगे बंद
वोटिंग परसेंटेज को बढ़ाने और लोगों को ज्यादा से ज्यादा वोट करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए जिले के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी की तरफ से सभी दफ्तरों में छुट्टी देने की घोषणा की गई है. हालांकि जिन लोगों की ड्यूटी जरूरी है, उन्हें पूरी छुट्टी नहीं मिलेगी. ऐसी सेवाओं वाले लोग हाफ डे ले सकते हैं. इसके अलावा वोटिंग के दिन सभी बैंक भी बंद रहेंगे. 


शराब की दुकानें रहेंगी बंद
देशभर में जहां भी वोटिंग होती है, वहां पर एक दिन पहले से ही शराब की दुकानों को बंद कर दिया जाता है, जिसके बाद वोटिंग के दिन भी पूरी तरह शराब की दुकानें बंद रहेंगीं. यानी नोएडा और गाजियाबाद में भी 25 और 26 अप्रैल को शराब की दुकानें नहीं खुलेंगीं. 


सख्त चेकिंग और प्रतिबंध 
नोएडा में वोटिंग के दिन काफी सख्ती रहेगी, यानी सड़क पर चलने वाली लगभर हर गाड़ी की तलाशी ली जा सकती है. वहीं फूल मंडी तिराहा से सेक्टर 88 कैंट आरओ चौक तक रास्ता कई जगह बंद रहेगा. आम लोगों के लिए ये मार्ग बंद होगा. इसके अलावा सूरजपुर से कुलेसरा होकर फेज-2 की तरफ आने वाले रोड पर भारी वाहनों का आना प्रतिबंधित है. इसी तरह भंगेल, जेपी फ्लाईओवर से सूरजपुर की तरफ जाने वाले डीएससी मार्ग पर मालवाहक वाहनों का आना मना है.


ये भी पढ़ें - Election 2024: नोएडा-गाजियाबाद में वोटिंग का दिल्ली में बस मेट्रो पर पड़ेगा असर? जान लीजिए अपने काम की बात