Service Voters: लोकसभा चुनाव की तैयारियां चल रही हैं और 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा. चुनाव आयोग की तरफ से बताया गया है कुल सात चरणों में वोटिंग होगी और इसके बाद 4 जून को नतीजे सामने आएंगे. देशभर के करोड़ों लोग भी इस चुनाव में अपना वोट डालने के लिए तैयार हैं. इसी बीच कुछ ऐसे वोटर्स भी होते हैं, जिन्हें घर से ही वोट डालने की सुविधा दी जाती है. वहीं कुछ वोटर्स को ये सुविधा भी मिलती है कि वो कहीं दूर बैठे ही पोस्टल वोटिंग कर सकते हैं. ऐसे वोटर्स को सर्विस वोटर कहा जाता है. आज हम आपको बता रहे हैं कि सर्विस वोटर कौन होते हैं और क्या इनकी पत्नी को भी इसी तरह वोट करने का अधिकार मिलता है...


कौन होते हैं सर्विस वोटर?
अगर आप असम राइफल्स, सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीमा सड़क संगठन, जीआरईएफ या केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में हैं तो आप सर्विस वोटर कहलाएंगे. इसके अलावा अगर आप भारत के बाहर, भारत सरकार के अधीन कार्यरत हैं तो आप सर्विस वोटर के तौर पर वोट डाल सकते हैं. साथ ही किसी राज्य के सशस्त्र पुलिस बल के सदस्य जो उस राज्य के बाहर सेवारत हैं, उन्हें भी ये सुविधा दी जाती है.


सर्विस वोटर कैसे डालते हैं वोट?
सर्विस वोटर को ये सुविधा मिलती है कि वो जहां पोस्टेड है वहां से अपने नेटिव प्लेस पर वोट कर सकता है. यानी अगर किसी की पोस्टिंग लद्दाख में है तो वो उत्तराखंड में अपने गांव में वोट डाल सकता है. इसके लिए उसे उत्तराखंड जाने की जरूरत नहीं है, उसका वोट खुद ही वहां पहुंच जाएगा. जब चुनाव का ऐलान होता है तो क्षेत्र का रिटर्निंग ऑफिसर ऐसे वोटर्स को डाक मतपत्र भेजता है. इसमें उम्मीदवारों का नाम और चुनाव चिन्ह होता है. सर्विस वोटर को अपने पसंद के उम्मीदवार या पार्टी पर टिक करना होता है. इसके बाद इसे एक लिफाफे में सील करके भेजना होता है. इसके लिए कमांडिग ऑफिसर एक अधिकारी की नियुक्ति करता है. 


सर्विस वोटर की पत्नी कैसे डालती है वोट?
अब सवाल है कि कोई सर्विस वोटर है और वो अपनी पूरी फैमिली के साथ कहीं बाहर पोस्टेड है, ऐसे में उसकी पत्नी या घरवाले कैसे वोट कर सकते हैं. सर्विस वोटर की पत्नी को भी सर्विस वोटर वाली सुविधा मिलती है, यानी वो भी कहीं दूर से ही लिफाफे में अपना वोट डाल सकती है. हालांकि बाकी किसी भी परिवार के सदस्य को ये सुविधा नहीं मिलती है. अगर कोई महिला सर्विस वोटर है तो उसके पति को सर्विस वोटर की सुविधा नहीं मिलती है.


ये भी पढ़ें - Aadhaar Rules: बिना बायोमेट्रिक्स के भी बन जाएगा आधार कार्ड, इन खास लोगों को मिलती है सुविधा