Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. चुनाव आयोग की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि देशभर में कुल सात चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. पहला चरण 19 अप्रैल से शुरू होगा और चार जून को नतीजे सामने आएंगे. तारीखों के ऐलान के साथ ही देशभर में चुनावी माहौल गरमा गया है, नेता प्रचार अभियान में जुट गए हैं और लोगों ने भी अपनी तैयारी कर ली है. चुनाव के दौरान आपने कई तरह की चीजें सुनी होंगी, जिनमें कुछ जगह पैसे बांटे जाते हैं तो कहीं वोट डालने के लिए धमकाया भी जाता है. अब अगर आपको भी ऐसी किसी चीज की शिकायत करनी है तो आपके पास एक बड़ा हथियार है. 


तुरंत कर सकते हैं शिकायत
चुनाव आयोग की तरफ से Cvigil ऐप बनाया गया है, जिसे आम लोगों का हथियार कहा जाता है. इस ऐप में कोई भी चुनाव से जुड़ी किसी भी तरह की शिकायत कर सकता है. यानी अगर आपको कहीं पर भी लगता है कि यहां आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है या फिर कोई फर्जीवाड़ा चल रहा है तो आप तुरंत इस ऐप में शिकायत कर सकते हैं. Cvigil ऐप में आप फोटो या वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं. 


किन मामलों की हो सकती है शिकायत?
अब आप सोच रहे होंगे कि किस तरह की शिकायत इस ऐप में की जा सकती है. अगर कोई प्रत्याशी पैसे बांटने की बात कर रहा हो, कोई शराब बांट रहा तो या फिर ऐसा कोई प्रलोभन दे रहा हो तो आप इसकी तस्वीर खींच सकते हैं या वीडियो बना सकते हैं. वहीं अगर कोई वोटिंग के दौरान फर्जीवाड़ा कर रहा है तो भी आप उसकी शिकायत Cvigil ऐप पर कर सकते हैं. अगर आपको कहीं पर होर्डिंग या पोस्टर दिखाई देता है तो आप इसकी भी तस्वीर ऐप पर अपलोड कर सकते हैं. 


ऐप पर शिकायत दर्ज होते ही ये सीधे कंट्रोल रूम तक पहुंच जाती है. इसके बाद इसकी जांच शुरू होती है और सही पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई की जाती है. फील्ड लेवल की टीम इस पर तुरंत एक्शन लेती है और एक रिपोर्ट फाइल की जाती है. 



ये भी पढ़ें - प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में दो रुपये देकर मिलता है दो लाख का बीमा, ये लोग कर सकते हैं आवेदन