वोटर कार्ड नहीं है तो किन डॉक्यूमेंट्स के साथ डाल सकते हैं वोट, ये है पूरी लिस्ट
Cast Vote Without Voter Card: भारत में इन दिनों लोकसभा चुनाव हो रहे हैं. इन चुनावों में वोट डालने के लिए वोटर कार्ड जरूरी माना जाता है. लेकिन आप बिना वोटर कार्ड के भी वोट डाल सकते हैं.
Cast Vote Without Voter Card: भारत में इन दिनों 18वीं लोकसभा के आम चुनाव हो रहे हैं. यह चुनाव 7 चरणों में पूरे किए जाएंगे जिनका पहला चरण 19 अप्रैल को पूरा हो चुका है तो वही आज यानी 26 अप्रैल को चुनावों का दूसरे चरण की वोटिंग हो रही है. 1 जून को मतों की गणना की जाएगी.
चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस साल कल 97 करोड़ रजिस्टर्ड मतदाता इस बार के लोकसभा चुनाव में सम्मिलित होंगे. वोट डालने के लिए वोटर कार्ड अहम होता है. और आपके पास वोटर स्लिप है तो आप इन दस्तावेजों के सहारे वोट डाल सकते हैं चलिए जानते हैं.
बिना वोटर कार्ड भी डाल सकते हैं
भारत में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को मतदान का अधिकार है. इस वक्त भारत में 18वीं लोकसभा के चुनाव चल रहे हैं. आज यानी 26 अप्रैल को सात चरणों के चुनावों का दूसरा चरण है. वोट डालने के लिए कुछ दस्तावेज जरूरी होते हैं. सबसे जरूरी होती है वोटर स्लिप. और उसके बाद आपका पहचान पत्र.
जिसके तौर पर आप वोटर कार्ड को दिखा सकते हैं. और आप फिर अपने मन पसंदीदा प्रत्याशी को वोट दे सकते हैं. लेकिन कई बार देखा गया है कि लोगों के पास वोटर कार्ड नहीं होता या फिर उनका वोटर कार्ड कहीं खो गया होता है. तो ऐसी स्थिति में उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. बिना वोटर कार्ड के भी लोग वोट डाल सकते हैं.
इन डॉक्यूमेंट्स के जारिए डाल सकते हैं वोट
अक्सर देखा गया है लोगों के पास वोटर कार्ड मौजूद नहीं होता. लेकिन उनका नाम वोटर स्लिप में दर्ज होता है. ऐसे में वह बिना वोटर कार्ड के भी वोट डाल सकते हैं. इलेक्शन कमीशन ने जानकारी देते हुए बताया है कि आप सरकार द्वारा दिया गया कोई भी पहचान पत्र.
जिसमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मनरेगा जॉब कार्ड, डाकघर की पासबुक आदि ऐसे दस्तावेज हैं. जिन्हें आप पुलिंग बूथ पर पहचान पत्र के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं और अपना वोट डाल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Election 2024: वोट डालने से पहले जरूर चेक करें उम्मीदवारों का नाम, ऐसे घर बैठे देखें पूरी लिस्ट