बरसात के मौसम में घर पर फैल सकता है करंट, ऐसे करें बचाव
Electric Current Prevention: बरसात के मौसम में करंट फैलने का डर सबसे ज्यादा रहता है. इसीलिए आपको कुछ एहितयात बरतना जरूरी है. चलिए आपको बताते हैं बचने के लिए आप क्या तरीके अपना सकते हैं.
Electric Current Prevention: भारत के कई राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. लेकिन पिछले कुछ दिनों में बारिश की आमद भी हो चुकी है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है. लेकिन जैसे-जैसे बारिश तेज होने लगती है. तो बारिश की वजह से लोगों को परेशानियां भी होती है. बारिश की वजह से शार्ट सर्किट की समस्याएं और करंट फैलने का डर बना रहता है.
करंट फैलने की वजह से लोगों की मौत तक भी हो जाती है. इसलिए बरसात के मौसम में लोगों को खासी एहतियात बरतनी होती है. क्योंकि कई बार सड़कों पर बरसात का जमा पानी घरों में भी घुस जाता है. जिससे घरों में करंट फैल जाता है. चलिए आपको बताते हैं. किस तरह आप कर सकते हैं बचाव.
करंट से बचने को बरतें यह एहितयात
बरसात के मौसम में करंट फैलने का डर सबसे ज्यादा रहता है. इसीलिए आपको कुछ एहितयात बरतना जरूरी है. जैसे आप जब अपने घर में वायरिंग करवाएं तो किसी सर्टिफाइड लाइसेंसधारी कॉन्ट्रैक्टर से ही करवानी चाहिए. जब आप प्लग ऑफ करें तो कभी भी वायर पकड़कर कनेक्शन बंद ना करें. इसके लिए हमेशा प्लग पकड़कर ही स्विच ऑफ करें. घर में जिन साकेट्स की पहुंच छोटे बच्चों तक है. उन साकेट्स को कवर कर रखें.
बिजली के जिन उपकरणों का आप ज्यादा इस्तेमाल न करें. उन को अनप्लग कर दिया करें. घरों में हमेशा अच्छी क्वाॅलिटी के आईएसआई मार्क वाले उपकरण इस्तेमाल करें. ऐसे में शार्ट सर्किट की संभावना कम होती है. कभी भी गीले हाथों से स्विच को ऑन और ऑफ ना करें. कभी भी कटे हुए तारों का इस्तेमाल न करें. बरसात के मौसम में खुले में किसी बिजली के उपकरण का इसेतमाल ना करें.
करंट लग जाए तो करें यह काम
अगर बरसात के मौसम में किसी को करंट लग जाए. तो आपको तुरंत जरूरी कदम उठाने चाहिए. सबसे पहले आपको मेन पावर सप्लाई को तुरंत बंद कर देना चाहिए. ह्यूमन बाॅडी करंट के लिए एक गुड कंड्कटर होता है. इसलिए जब तक पूरी तरह पावर ऑफ न हो करंट लगे हुए व्यक्ति को टच नहीं करना चाहिए. करंट लग जाए तो सबसे पहले आपको आपात मेडिकल सेवा बुलानी चाहिए.
मेडिकल सेवा मिलने से पहले आप करंट लगे व्यक्ति की सांसें चेक करें. जरूरत हो तो व्यक्ति को आर्टिफिशियल रेसपिरेशन दे सकते हैं. एंबुलेंस के आने तक आप घायल व्यक्ति से बात करते हैं. अगर शरीर पर कोई जख्म हैं तो फिर आप ऑइंटमेंट लगा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: व्हाट्सऐप से ही हो जाएगी फ्लाइट की टिकट बुक, इस एयरलाइन कंपनी ने शुरू की नई सुविधा