Solar AC: सोलर एसी लगाने में कितने पैसे होते हैं खर्च? जानें कितनी होती है बचत
Solar AC: गर्मी के दिनों में वाल्टेज या बिजली जाने की वजह से एसी बंद हो जाता है. ऐसे में आप सोलर एसी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आप कम खर्च में ज्यादा फायदा उठा सकते हैं.
![Solar AC: सोलर एसी लगाने में कितने पैसे होते हैं खर्च? जानें कितनी होती है बचत Electricity bill no tension benefits of solar ac check price and savings Solar AC: सोलर एसी लगाने में कितने पैसे होते हैं खर्च? जानें कितनी होती है बचत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/26/8b72fb5d1e80dc086f301f2b882bb9691714122608324979_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गर्मियां आते ही लोग एसी, कूलर और पंखों का इस्तेमाल करने लगते हैं. खतरनाक गर्मी से बचने के लिए ज्यादातर लोग घर में एसी चलाते हैं. हालांकि कई बार बिजली जाने की वजह से एसी बंद हो जाता है और लोग गर्मी से परेशान हो जाते हैं. इसके अलावा ज्यादा एसी चलाने से बिजली का बिल भी ज्यादा आता है. ऐसे में लोग परेशान रहते हैं. आज हम आपको इससे छुटकारा पाने का तरीका बता रहे हैं. आप घर पर सोलर एसी लगवा सकते हैं, जिससे आपकी हर टेंशन खत्म हो जाएगी.
इतने टन का सोलर एसी
सोलर एसी वोल्टेज और बिजली जाने की समस्या से निजात दिलाता है साथ ही इससे बिजली बिल भी नहीं आता है. सोलर एसी आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीद सकते हैं. बाजार में 0.8 टन, 1 टन, 1.5 टन और 2 टन के एसी मिल जाएंगे. आप चाहे तो स्पिलिट और विंडो दोनों में से किसी भी सोलर एसी को खरीद सकते हैं. बता दें कि 2019 से लेकर अभी तक सोलर एसी की कीमत में लगभग 40% की बढ़ोतरी हुई है.
सोलर एसी की कीमत
इसकी कीमत ब्रांड और आकर पर डिपेंड करती है. अगर एसी 1 टन का है, तो इसकी कीमत ₹50 हजार से लेकर 1 लाख तक हो सकती है. वहीं 1.5 टन का एसी हैं, तो करीब 2 लाख तक का खर्च आएगा. आप अगर 5 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाते हैं, तो इस पर आपको करीब 3 लाख से 5 लाख रुपए तक का खर्च होगा. ऑनलाइन सोलर एसी खरीदने के लिए आप ई-कॉमर्स स्टोर से भी खरीद सकते हैं.
सोलर एसी के फायदे
आप अगर घर में सोलर एसी लगाते हैं, तो इससे बिजली बिल कम आएगा और हर महीने बचत होगी. आप दिन भर में 4 घंटे एसी चलाकर महीने का 4000 तक बचा सकते हैं. बाकी एसी की तुलना में सोलर एसी का मेंटेनेंस चार्ज भी कम आता है. सोलर एसी कम आवाज करने वाला होता है. सोलर एसी उन लोगों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है, जो पर्यावरण के प्रति जागरूक हैं और पैसे बचाना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें- अगर करते हैं क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल, तो इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो लग सकता है चूना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)