Online Payment Service: बिजली बिल पेमेंट से लेकर ट्रेन टिकट बुकिंग तक तुरंत हो जाएंगे ये काम, लंबी कतारों से मिलेगी छूट्टी
UPI Payment Apps: डिजिटल पेमेंट ने लोगों को सुविधा दी है कि वे घर बैठे कोई भी पेमेंट कर सकते हैं. इन सर्विस की मदद से आप बिना लाइन में लगे सभी तरह के पेमेंट कर सकते हैं.
Online Payment Service: लोगों के डिजिटल होने के साथ ही वस्तुओं की उपलब्धता आसान हो चुकी है. बैलेंस चेक करने से लेकर किसी भी चीज के आॅर्डर करने तक सभी सुविधाएं आपके घर पर मिल जा रही हैं. इसके साथ ही पैसे ट्रांसफर करने से लेकर पेमेंट करने तक की प्रक्रिया भी आसान हो चुकी है.
बिजली से डीटीएच, पाइप्ड गैस से लेकर क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान तक, क्यूआर कोड को स्कैन करके या यूपीआई के माध्यम से अब घर बैठे पेमेंट किया जा सकता है. इसने लोगों के लिए जीवन को सरल कर दिया है. यहां कुछ ऐसे ऐप के बारे में जानकारी दी जा रही है, जिसकी मदद से आप घर के बिजली से लेकर पानी और डीटीएच तक के बिल जगह भर सकते हैं.
Amazon Pay से पेमेंट
अगर आप अमेज़न पे के यूजर्स हैं, तो अमेज़न अकाउंट से आप कई तरह के भुगतान कर सकत हैं. यूजर्स मोबाइल रिचार्ज से लेकर अपने सभी बिलों का भुगतान कर सकते हैं, अपने क्रेडिट कार्ड पर बकाया राशि का भुगतान कर सकते हैं और यहां तक कि हवाई टिकट और ट्रेन टिकट भी बुक कर सकते हैं.
Paytm पर बीमा खरीदने का भी विकल्प
पेटीएम यूजर्स के पास ऐप के माध्यम से अपने सभी यूटिलिटी बिलों का भुगतान किया जा सकता है. इसमें फ्लाइट बुकिंग, FASTag को रिचार्ज करना आदि शामिल हैं. उपयोगकर्ता अपने मेट्रो कार्ड को रिचार्ज भी कर सकते हैं और बीमा खरीद सकते हैं.
Airtel पेमेंट्स बैंक से भुगतान
एयरटेल पेमेंट्स बैंक के ग्राहक अपने घर बैठे एयरटेल थैंक्स ऐप के माध्यम से आसानी से खाता खोल सकते हैं. उपयोगकर्ता आसानी से पैसे जोड़ या भेज सकते हैं, अपने प्रीपेड और पोस्टपेड कनेक्शन को रिचार्ज कर सकते हैं, वाहनों के लिए फास्टैग खरीद सकते हैं, अपने ब्रॉडबैंड, डीटीएच, बिजली, लैंडलाइन और पानी के बिलों का भी पेमेंट कर सकते हैं.
Google Pay की सुविधा
Google पे यूजर्स शून्य शुल्क के साथ सीधे अपने बैंक खातों से लगभग किसी को भी पैसा भेज सकते हैं. अगर रिसिवर Google पे पर नहीं है, तो भी उसके अकाउंट में पैसे भेजे जा सकते हैं. इसकी मदद से किराए के भुगतान से लेकर दैनिक या मासिक भुगतान आसानी से किया जा सकता है.
PhonePe से सभी बिलों का भुगतान
PhonePe यूजर्स अपने बिलों का भुगतान कर सकते हैं. इसके अलावा, रिचार्ज, पैसे भेजने, सोना खरीदने, निवेश करने और अपने पसंदीदा स्टोर पर खरीदारी कर सकते हैं. भुगतान करने के लिए उपयोगकर्ता UPI, PhonePe वॉलेट या डेबिट और क्रेडिट कार्ड जैसे विकल्पों में से किसी एक को चुन सकते हैं.
यह भी पढ़ें
RuPay Credit Card: क्रेडिट कार्ड के जरिए करें UPI पेमेंट, मिलेगा तगड़े कैशबैक का लाभ, जानें डिटेल्स