(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
घर पर इनवर्टर लगाने के बाद कितनी खर्च होती है बिजली, जानें क्या पड़ता है असर
Inverter Electricity Consumption: इन दिनों खूब बिजली कटौती भी की जा रही है.ऐसे में बहुत से लोगों ने अपने घरों में इनवर्टर लगवा लिए हैं. क्या आपको पता है इनवर्टर लगवाने के बाद कितनी बिजली खर्च होती है.
Inverter Electricity Consumption: भारत में इन दिनों बेहद गर्मी पड़ रही है. कई राज्यों में गर्मी ने कहर मचा रखा है. तपती धूप और बढ़ते तापमान ने लोगों को जीना मुहाल किया हुआ है. बिना बिजली के एक भी पल बिताना इस समय काफी मुश्किल हो रहा है. तो वहीं गर्मी के मौसम में इन दिनों कई शहरों में खूब बिजली कटौती भी की जा रही है.
जिससे लोगों को समस्या हो रही है. ऐसे में बहुत से लोगों ने अपने घरों में इनवर्टर लगवा लिए हैं. पंखे एसी चलाने में दिक्कत ना हो. इनवर्टर यूपीएस से कनेक्ट रहता है. इसलिए इसके इस्तेमाल के लिए बिजली खपत भी होती है. चलिए आपको बताते हैं इनवर्टर लगवाने के बाद कितनी खर्च होती है घर की बिजली.
कैसे काम करता है इनवर्टर?
इनवर्टर कैसे काम करता है यह बड़ी ही सामान्य ज्ञान की बात है. इनवर्टर द्वारा डायरेक्ट करंट को अल्टरनेटिंग करंट में बदला जाता है. इस प्रक्रिया में इनवर्टर खुद से बिजली की कोई खपत नहीं करता. इनवर्टर यूपीएस का एक पार्ट होता है. यूपीएस में इनवर्टर के अलावा बैटरी और चार्जर भी होता है. जब बिजली कट जाती है. तब यह तीनों बिजली देते हैं. बैटरी बिजली की स्पलाई करती है.
लेकिन बैटरी में मौजूग करंट डीसी यानी डायरेक्ट करंट होता है. लेकिन घर में मौजूद बिजली के उपकरण एसी यानी अल्टरनेटिंग करंट से चलते हैं. तो यहां इनवर्टर डायरेक्ट करंट को अल्टरनेटिंग करंट में बदलने का काम करता है. जिससे घर में बिजली का इस्तेमाल होता है.
कितनी होती है बिजली की खपत?
इनवर्टर का इस्तेमाल करते वक्त अक्सर लोगों के मन में यह सवाल आता है कि इनवर्टर कितनी बिजली की खपत करता है. तो बता दें यह बेहद कम मात्रा में बिजली का खपत करता है. क्योंकि इनवर्टर की बैटरी दिनभर चार्ज होती रहती है. उस दौरान उसे बिजली की आवश्यकता होती है. जब इनवर्टर डायरेक्ट करंट को अल्टरनेटिंग करंट में बदलता है. इस दौरान भी यह बिजली की खपत करता है.
इसके लिए इसे ज्यादा बिजली की जरूरत नहीं होती. इसलिए आप यह कह सकते हैं कि इनवर्टर लगाने से आपके बिजली बिल ज्यादा कोई प्रभाव नहीं पड़ता. लंबी अवधि की बात की जाए तो बजाय यह बिजली खर्चने के आपके बिजली बिल को कम ही करता है. हालांकि अगर आपका इनवर्टर पुराना है या फिर उसमें कोई खराबी है तो फिर ज्यादा बिजली खपत हो सकती है.
यह भी पढ़ें: आयुष्मान योजना में कैसे मिलता है लाभ? साल में कितने रुपये तक का इलाज करा सकता है एक व्यक्ति