Electricity Saving Tips: रूस यूक्रेन युद्ध के कारण दुनिया में एक तरह का ऊर्जा संकट आता दिखाई दे रहा है. इसका सीधा असर आम नागरिक की जेब पर पड़ने वाला है. रूस और यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) का असर यूरोप में गैस की कमी के तौर पर देखने को मिल रहा है. इसका असर भारतीय नागरिकों पर भी पड़ता दिख रहा है. जिसका एक परिणाम यह भी होगा कि भविष्य में इसकी कीमत आपको बिजली के लिए ज्यादा कीमत देकर चुकानी पड़े.
आईसीआरए का अनुमान है कि आयात करने वाले कोयले की कीमतें वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में 45-55 फीसदी बढ़ने की संभावना है. ऐसे में इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है. युद्ध के चलते रहने से कोयले की कीमतें बढ़ना तय है, जिसके चलते भारतीय ऊर्जा उत्पादकों की प्रति इनपुट कॉस्ट बढ़ने के आसार हैं.
उपकरणों का करें सही इस्तेमाल
यूरोपीय संघ के शोध के अनुसार, हीटिंग और कूलिंग रूम, घरेलू ऊर्जा खपत का लगभग 80% खर्च करते हैं. ऐसे में ऊर्जा बचत के लिए इनको सही तरीके से इस्तेमाल करना बिल में थोड़ी राहत ला सकता है. इसके अलावा, कई अन्य छोटे-छोटे बदलाव करके भी आप बिजली की बचत कर सकते हैं. बेहतर होगा कि आप अभी से बिजली की बचत करने की आदत डाल लें.
ऐसे करें ऊर्जा की बचत
ऐसे कई तरीके हैं जिनसे हम अपने घरों में ऊर्जा की खपत को कम कर सकते हैं. इस ओर पहला कदम यह समझना है कि कौन से उपकरण सबसे अधिक शक्ति का उपयोग कर रहे हैं. उसके बाद उनके अनावश्यक इस्तेमाल को कम करें. यहां हम ऐसे पांच तरीके बताने जा रहे हैं, जिन्हे अपनाकर आप अपने बिजली के बिल को कुछ हद तक कम कर सकते हैं.
हीटिंग थर्मोस्टेट को कम करें
यूके के उपभोक्ता संगठन मनी सेविंग एक्सपर्ट के मुताबिक, अगर आप घर में कमरों को गरम रखने के लिए हीटर का इस्तेमाल करते हैं तो उनके तापमान को कम करके, आप ऊर्जा बिलों में प्रति डिग्री 4% की कमी कर सकते हैं.
गर्म पानी की टंकियों और पाइपों को इन्सुलेट करें
घर में गरम पानी के लिए वाटर सिलेंडर जैकेट और पाइप लैगिंग लगवाएं. यह बहुत सस्ते होते हैं और आसानी से इन्हे लगाया जा सकता है. एनर्जी सेविंग ट्रस्ट के अनुसार, इनके इस्तेमाल से आपकी जरूरतें जल्दी पूरी होंगी साथ ही ऊर्जा की बचत भी होगी.
घर को करें ड्राफ्ट प्रूफ
एनर्जी सेविंग ट्रस्ट का कहना है कि गरमाहट को बचाने के लिए अपने घर के दरवाजे और खिड़कियों के आसपास के गैप, इस्तेमाल न होने वाली चिन्मी सहित घर में मौजूद अनावश्यक गैप को ब्लॉक कर दें.
उपकरणों का कुशलता से उपयोग करें
अमेरिका सेव्स की सलाह के अनुसार, वाशिंग मशीन और डिशवॉशर में चक्करों की संख्या कम करने के लिए उन्हें फुल लोड पर इस्तेमाल करें.
शॉवर में बिताए कम समय
मनी सेविंग एक्सपर्ट का कहना है कि शॉवर की अवधि को केवल एक मिनट कम करने से ऊर्जा बिलों में महत्वपूर्ण बचत हो सकती है. इससे मीटर्ड सप्लाई वाले लोगों के लिए पानी के बिल में बचत होगी.
यह भी पढ़ें -
अब इस स्टेशन पर भी रुकेगी मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस!