किन बुजुर्गों को मिल सकता है राष्ट्रीय वयोश्री योजना का लाभ? जानें अप्लाई करने का तरीका
Government Scheme: राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत गरीब वरिष्ठ नागरिकों को लाभ मिलता है.किन वरिष्ठ नागरिकों को राष्ट्रीय वयोश्री योजना से मिल सकता है लाभ, कैसे अप्लाई कर सकते. आइए जानते हैं.
भारतीय सरकार नागरिकों के हितों के लिए कई सारी योजनाएं चलाती है. जिसमें बच्चों से लेकर महिलाओं तक युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक सभी शामिल होते हैं. सरकार की एक योजना है राष्ट्रीय वयोश्री योजना. इस योजना के तहत गरीब वरिष्ठ नागरिकों को लाभ मिलता है. लेकिन इस योजना का लाभ लेने के लिए योजना में कुछ पत्रताएं निर्धारित की गई है. अगर कोई वरिष्ठ नागरिक पात्रता पर खड़ा नहीं उतरता. तो उसे यह लाभ नहीं मिल पाएगा. किन वरिष्ठ नागरिकों को राष्ट्रीय वयोश्री योजना से मिल सकता है लाभ. कैसे कर सकते हैं इसके लिए अप्लाई? आइए जानते हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई?
सरकार ने बहुत सारी हितकारी योजनाएं चलाई है. उसमें एक योजना वयोश्री योजना है. केंद्र सरकार की इस सरकार ने योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वरिष्ठ नागरिकों को सहायता प्रदान करने के लिए यह योजना चलाई है। यह योजना कमजोर व गरीबी रेखा से नीचे आने वाले वरिष्ठ लोगों के लिए चलाई गई है. जिससे वह व्हीलचेयर से लेकर अपनी जरूरत की चीजों को बिना किसी शुल्के हासिल कर सकते हैं।
इस योजना के लाभ लिए भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है. इसके साथ ही इसमें उम्र की समय सीमा 60 साल से ऊपर रखी गई है. जिन भी वरिष्ठ नागरिक के पास बीपीएल, एपीएल कार्ड है. सिर्फ वही इस योजना का लाभ ले सकेंगे। इस योजना के लिए जो जरूरी दस्तावेजों जिनमें आधार कार्ड, राशन कार्ड, पहचान पत्र, वृत्ति पेंशन, विकलांगता का मेडिकल रिपोर्ट, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो होने जरूरी हैं।
ऐसे करें अप्लाई
राष्ट्रीय वयोश्री योजना के लिए आवेदन करने के लिए करने के लिए सबसे पहले आपको समाज कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.alimco.in/ को ओपन करना होगा. इस बेवसाइट के होम पेज पर क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म आएगा. रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियां सही-सही भरने के बाद सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे. एक बार सारी जानकारी जांचने के बाद सबमिट कर दें.
यह भी पढ़ें : रैन बसेरा का पता कैसे चलेगा, शहर में कहां है, कैसे मिलता है