Emergency Funds Benefits: जिंदगी अनिश्चितताओं भरी होती है. यहां कब क्या हो जाए कुछ भी नहीं कहा जा सकता. कब इंसान के जीवन में कौन सी ऐसी मुश्किल आ जाए. इसके लिए उसे पैसों की जरूरत पड़ जाए. ऐसे में जब लोगों को पैसों की अचानक से जरूरत पड़ जाती है. तो लोग अपने रिश्तेदार, या फिर अपने जान पहचान वालों को ढूंढते हैं. 


उन्हें कॉल लगाते हैं. लेकिन जरूरत के समय पर कोई कॉल नहीं उठाता. कोई मदद करने नहीं आता. ऐसे ही स्थिति में आपके काम आते हैं इमरजेंसी फंड. तो चलिए आपको बताते हैं किन-किन चीजों में इमरजेंसी फंड का इस्तेमाल किया जा सकता है. कैसे इसके लिए आप प्लानिंग कर सकते हैं. 


कितना बड़ा होना चाहिए इमरजेंसी फंड?


इमरजेंसी फंड को लेकर पहले आपको यह बात समझनी जरूरी है. यहां कोई निश्चित किया गया फंड नहीं होता. इमरजेंसी फंड का मतलब होता है जरूरत के समय काम आने वाली चीजों के लिए पैसा. अब दूसरा सवाल यह है कि इमरजेंसी फंड कितना बड़ा होना चाहिए. तो यह निर्भर करता है आपकी जरूरत और आपके खर्चो के आधार पर. 


बैंक बाजार की डीजीएम कम्युनिकेशन नवनीता श्रीवास्तव के मुताबिक  आपका इमरजेंसी फंड कम से कम आपकी मंथली सैलरी का 6 गुना होना चाहिए. लेकिन यह कम ज्यादा भी हो सकता है आपकी जरूरत के हिसाब से. अगर आपके घर में किसी को कोई मेडिकल कंडीशन है. तो फिर आप उसी हिसाब से फंड को बढ़ा भी सकते हैं. 


आसानी से वापस निकाल सकें ऐसी जगह पर निवेश करें 


इमरजेंसी फंड में आपको एक बात ध्यान रखना बेहद जरूरी है. यह सेविंग स्कीम या बचत के लिए जमा किए गए पैसे नहीं होते. यह आपातकालीन स्थिति में इस्तेमाल किए जाने का फंड होता है. इसीलिए ऐसी जगह पर इमरजेंसी फंड के लिए पैसे निवेश करें, जहां आपको पैसे निकालने में आसानी हो. इसके लिए अलग से कोई चार्ज ना देना पड़े, जैसे सेविंग बैंक अकाउंट, एफडी, रिकरिंग डिपॉजिट या म्युचुअल फंड्स. ऐसी जगह पर निवेश करें जहां आपको फंड की जब जरूरत हो तब निकालने में दिक्कत ना हो और आपका जमा किया गया फंड समय के साथ बढ़ता भी रहे.


इन परिस्थितियों में करें इस्तेमाल



  • इमरजेंसी फंड का इस्तेमाल आप ऐसे समय कर सकते हैं. जब बहुत मुश्किल स्थिति हो या फिर कोई खर्चा अचानक से आ गया हो. जैसे अगर अचानक से आपकी जॉब छूट जाए और इनकम का सोर्स बंद हो जाए. तो इमरजेंसी फंड के इस्तेमाल से आप घर का खर्च, खाने का सामान, लोन की ईएमआई और जरूर जरूरी चीजों खर्चा चला सकते हैं.

  • अचानक से आए जरूरी खर्चो के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. जैसे घर रिपेयर करवाना हो या कोई गाड़ी रिपेयर करवानी हो इसके लिए आपने पहले से पैसे ना बचाए हो तो. ऐसे में आप इमरजेंसी फंड का इस्तेमाल कर सकते हैं.

  • परिवार सभी लोगों के जीवन का सबसे जरूरी हिस्सा होता है, अगर आपके परिवार में कोई अचानक ऐसी इमरजेंसी स्थिति आ जाती है. जैसे किसी की मृत्यु हो जाती है. तो उस दौरान होने वाले सभी जरूरी खर्च इमरजेंसी फंड से पूरे किए जा सकते हैं.

  • मेडिकल इमरजेंसी में लोगों के अच्छे खासे पैसे लग जाते हैं. बीमारी या किसी हेल्थ इशू का कुछ पता नहीं होता. अगर मेडिकल इमरजेंसी सामने आ जाए. तो ऐसी मुश्किल परिस्थिति में आप इमरजेंसी फंड का इस्तेमाल कर सकते हैं.


क्या है बैंक बाजार?


बता दें कि बैंक बाजार एक व्यक्तिगत फाइनेंस मैनेजमेंट ऐप है, जो आपके मंथली खर्चों को खुद-ब-खुद ट्रैक करता है. ट्रैकिंग का यह तरीका एकदम सेफ होता है. इसके अलावा अगर आप कोई गलत लेन-देन करते हैं या किसी पेमेंट पर आपको जुर्माना देना पड़ता है तो यह ऐप यूजर को जानकारी भी देता है.


यह भी पढ़ें: शाहरुख खान से लेकर धोनी तक ने भरा एडवांस टैक्स, जानें ऐसा करने के क्या होते हैं फायदे