EPFO ALERT! अब एक नए तरीके का फ्रॉड, टीचर ने गंवा दिए 80 हजार रुपये
Cyber Fraud News: देश में साइबर अपराध तेजी से फैल रहा है. मुंबई के एक महिला टीचर ने अपने खाते से 80 हजार रुपये की रकम गंवा दी. आइए जानते हैं आपको कैसे सतर्क रहने की जरूरत.
Online Scam with EPFO Account Holder: देश में ऑनलाइन स्कैम तेजी से अपने पांव पसार रहा है. अभी हाल ही में मुंबई के जिम ऑनर ने 1.99 लाख रुपये खो दिए थे. वहीं एक 53 साल की महिला ने फूड ऑर्डर करते समय 87,000 रुपये फ्रॉड के जाल में फंसकर गंवा दिए. इसके अलावा, ओएलक्स ऐप पर जूसर बेचने के दौरान एक यूजर्स से 1.14 लाख की ठगी हुई थी. ये कुछ उदाहरण बता रहे हैं कि साइबर अपराधी लोगों से ठगी के लिए नए-नए पैंतरें अपना रहे हैं.
इसी क्रम में एक नए तरह का स्कैम सामने आया है. एक टीचर के पीएफ खाते से स्कैमर द्वारा 80 हजार रुपये की ठगी कर ली गई. अगर आपका भी पीएफ खाता है या ईपीएफ के सदस्य हैं तो आपको ये खबर जरूर जान लेनी चाहिए, ताकि आपके साथ ऐसी घटना नहीं हो जाए.
महिला टीचर को ऐसे बनाया निशाना
32 साल की महिला टीचर नवी मुंबई के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती हैं. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला टीचर ऑनलाइन पीएफ ऑफिस का संपर्क नंबर तलाश रही थीं. उन्होंने उस नंबर पर संपर्क किया, जिसके बाद उनसे 80,000 रुपये की ठगी हो गई. ठगी करने वाले ने खुद को पीएफ ऑफिस का स्टाफ बताया था. फ्रॉड ने पीएफ अकाउंट होल्डर से AirDroid ऐप डाउनलोड करने क लिए कहा था. इसके बाद अपराधी ने किसी तरह से अकाउंट तक पहुंच प्राप्त की और महिला टीचर से 80 हजार रुपये की ठगी कर ली.
अकाउंट डिटेल की मांग जानकारी
रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रॉडर ने महिला टीचर को इस ऐप पर अकाउंट नंबर और एमपिन दर्ज करने के लिए कहा था. बैंक का एक्सेस पाने के बाद स्कैमर ने 16 ट्रांजैक्शन किए और 80 हजार रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिये. ये घटना पिछले हफ्ते के दौरान दोपहर 1.30 बजे की है. 6 अप्रैल को पीड़ित अपने नजदीकी थाने में एफआईआर दर्ज कराया है.
आपको ऐसे रहना है सतर्क
अगर आप किसी भी नंबर की जानकारी लेना चाहते हैं तो ऑनलाइन सर्च के दौरान आप सिर्फ अधिकारिक वेबसाइट से ही संपर्क नंबर प्राप्त करें. किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट से नंबर लेना खतरनाक हो सकता है. वहीं पीएफ खाताधारक पीएफ संबंधी किसी भी काम के लिए ईपीएफओ के अधिकारिक वेबसाइट या ब्रांच पर विजिट कर सकते हैं. किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसे वेरीफाई कर लें.
अगर आप आधार कार्ड या किसी अन्य दस्तावेज का उपयोग कर रहे हैं तो उस प्लेटफॉर्म की सत्यता की जांच कर लें. साथ ही खाना ऑर्डर करने, जॉब, किसी चीज को खरीदना—बेचना और अन्य किसी लुभावने से पहले इसकी जांच कर लेनी चाहिए.
ये भी पढ़ें
Longest Train of India: ये है भारत की सबसे लंबी ट्रेन! लंबाई 3.5 किमी और इसे चलाते हैं 6 रेल इंजन