EPFO Intrest Rate: ईपीएफओ भारत में प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए बनाई गई संस्थान है. प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लगभग 7 करोड़ कर्मचारी इससे जुड़े हुए हैं. हर साल मार्च में इन कर्मचारियों के पीएफ अकाउंट में ब्याज मिलता है. इसको लेकर अब ईपीएफओ ने नया ऐलान कर दिया है. जिससे 7 करोड़ कर्मचारियों को फायदा होने जा रहा है.  पीटीआई की खबर के मुताबिक ईपीएफओ ने कर्मचारियों के पीएफ अकाउंट पर सालाना  पहले वाले ब्याज में बढ़ोतरी कर दी है. आइए जानते हैं पूरी खबर. 


ब्याज दर में हुई बढ़ोतरी


हर साल  ईपीएफओ द्वारा पीएफ अकाउंट होल्डरों के लिए ब्याज में बढ़ोतरी या कटौती होती रहती है. फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में ईपीएफओ ने 8.10% का ब्याज दिया था. तो वहीं पिछले साल 28 मार्च को ईपीएफओ ने 2022-23 के लिए 8.15% की ब्याज दर का ऐलान किया था.कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ के महत्वपूर्ण निर्णय लेने वाली सेंट्रल बोर्ड आफ  ट्रस्टीज यानी सीबीटी ने इस साल ब्याज दर में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. अब ब्याज दर 8.15% की बजाय 8.25% कर दी जाएगी. इस फैसले पर बस अब वित्त मंत्रालय की सहमति बाकी है. 


घटा दी गई थी ब्याज दर


इस साल भले ही ईपीएफओ ने पीएफ अकाउंट खाता धारकों के लिए EPF डिपाॅजिट की ब्याज दर में बढ़ोतरी की है. लेकिन इससे पहले साल 2021-22 में इसे घटकर 8.1% कर दिया गया था. जो कि साल 2020-21 में 8.5% थी. वहीं अगर बात करें तो पिछले कुछ सालों में इसमें काफी कटौती हुई है. साल 2014-15 में  भविष्य निधि जमा यानी EPF डिपाॅजिट की ब्याज दर है 8.75% थी. जो कि फिलहाल की ब्याज दरों से काफी ज्यादा थी.


यह भी पढ़ें: 


टोल प्लाजा पर नहीं रुकेगी आपकी कार, सीधे अकाउंट से कटेगा टैक्स- ऐसे काम करेगा सैटेलाइट बेस्ड टोल सिस्टम


ये है अमीर बनने का मास्टर फार्मूला- एक बुरी आदत को दूर भगाएं, 100 रुपये रोज बचाएं