EPFO Online Service: अब घर बैठे हो जाएंगे EPFO से जुड़े कई काम, जानें किन-किन सुविधाओं का उठा सकते हैं लाभ
EPFO Service: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से जुड़े कई काम आप घर बैठे आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है.
EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) लोगों को कई सुविधाएं प्रोवाइड कराता है. EPFO के तहत लोगों के पीएफ से लेकर पेंशन तक के पैसे का हिसाब होता है. अगर आप ईपीएफओ के सदस्य हैं तो बता दें कि कई काम अब आप आॅनलाइन तरीके से चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी भी सेंटर्स जाने की आवश्यकता नहीं है.
ईपीएफओ ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप पर हाल ही में सर्विस का ऐलान किया हैं. इस सुविधा के तहत पेंशन धारकों को अपने घरों से सेवाओं का लाभ उठाने में सक्षम बनाने के लिए लाया जा रहा है. इस नई सेवा की शुरुआत विशेष रूप से पेंशन लेने वाले कर्मचारियों को लाभ देने के लिए शुरू की गई है. अगर आप भी पेंशन धारक हैं तो आइए जानते हैं आप इसके तहत किन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.
इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं पेशन होल्डर्स
शुरू की गई इस सुविधा के तहत ईपीएफओ सदस्य पोर्टल/उमंग ऐप (Umang App) के माध्यम से पेंशन क्लेम्स को ऑनलाइन जमा करना, पेंशन पासबुक ऑनलाइन देखना, डिजी-लॉकर (DigiLocker) से पेंशन भुगतान आदेश (PPO) डाउनलोड करना और मोबाइल एप के जरिए घर बैठे डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (Digital Life Certificate) जमा कर सकते हैं.
उमंग ऐप (UMANG App) पर कई काम होंगे आसान
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) और राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन (NeGD) के तहत UMANG ऐप की शुरुआत की गई है. इस ऐप के तहत कई सरकारी काम बड़े ही आसानी से और कुछ ही स्टेप में पूरे हो जाते हैं. ईपीएफओ के तहत क्लेम और पासबुक जांचने से लेकर अन्य जरूरत के चीजों के लिए उमंग ऐप का उपयोग कर सकते हैं.
बता दें कि ईपीएफओ के तहत उन लोगों के पीएफ का पैसा जमा किया किया जाता है, जो किसी प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. कर्मचारी के वेतन से 12 फीसदी और नियोक्ता की ओर से 12 फीसदी पीएफ का पैसा कटता है और सरकार इसपर ब्याज देती है.