EPFO Services on Umang App: हर नौकरी करने वाले व्यक्ति की सैलरी का एक छोटा हिस्सा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के रूप में जमा होता है. ईपीएफओ में जमा होने वाली राशि को पीएफ खाताधारक रिटायरमेंट के बाद 100 फीसदी विड्रॉल कर सकते हैं. मगर ईपीएफओ खाताधारक (EPFO Account Holders) किसी आपात स्थिति में भी पीएफ अकाउंट से पैसे विड्रॉ कर सकते हैं. हालांकि ऐसा करने से पहले आपको इसका कारण बताना होगा. अगर आपको भी अचानक पैसों की जरूरत पड़ गई है तो आप पीएफ खाते से उमंग ऐप के जरिए पैसे विड्रॉल कर सकते हैं.


किन कार्यों के लिए निकाल सकते हैं पीएफ से पैसे


अक्सर लोग पीएफ से पैसे रिटायरमेंट के अलावा किसी आपात स्थिति में ही निकालते है. घर की मरम्मत कराने के लिए, बच्चों की पढ़ाई, शादी के खर्च, घर के सदस्य या खुद की बीमारी के खर्च आदि जैसे जरूरी काम के लिए पीएफ से पैसे निकाल सकते हैं. पहले लोगों को पीएफ से पैसे विड्रॉल करने के लिए बैंक या पीएफ ऑफिस के कई चक्कर लगाने पड़ते थे, मगर अब आप घर बैठे इस काम को कर सकते हैं. सरकार द्वारा शुरू की गई उमंग ऐप के जरिए आप घर बैठे पीएफ खाते से विड्रॉल कर सकते हैं.


उमंग ऐप के जरिए घर बैठे करें काम


ईपीएफओ के खाते से पैसे निकालने के बहुत से तरीके हैं मगर आप उमंग ऐप के जरिए आसानी से घर बैठे इस काम को कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए पैसे विड्रॉल करने के लिए पीएफ का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) केवल आधार से लिंक होना आवश्यक है. आइए जानते हैं उमंग ऐप के जरिए पीएफ खाते से पैसे निकालने के आसान प्रोसेस के बारे में-


UMANG ऐप के जरिए ऐसे करें पैसों का विड्रॉल



  • सबसे पहले उमंग ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें और खुद को वहां रजिस्टर करें.

  • इसके लिए यहां आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.

  • उमंग ऐप में आपको कई विकल्प दिखेंगे जिसमें से ईपीएफओ का ऑप्शन आर चुनें.

  • इसके बाद यहां आपको raise claim का विकल्प डालकर UAN नंबर फिल करना होगा.

  • इसके बाद आपके ईपीएफओ में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे यहां दर्ज करें.

  • अब आपको पीएफ खाते से विड्रॉल का टाइप चुनना होगा और फॉर्म फिल करना होगा.

  • इसके बाद इस फॉर्म को सबमिट करना होगा. फिर आपको खाते से विड्रॉल के लिए एक रेफरेंस नंबर मिल जाएगा.

  • इस नंबर के जरिए आप पैसे के विड्रॉल रिक्वेस्ट को ट्रैक कर सकते हैं.

  • ईपीएफओ अगले 3 से 5 दिन में आपके खाते में पैसे ट्रांसफर कर देगा.


ये भी पढ़ें-


MSSC: महिलाओं के लिए धमाकेदार स्कीम! केवल 2 साल में मिलेगा 7.5% तक का ब्याज, जानें डिटेल्स