EPFO Office: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने कर्मचारियों को एक खुशखबरी दी है. ईपीएफओ की ओर से कर्मचारियों को साइकिल दी गई है. यह साइकिल कर्मचारियों को ऑफिस आने और जाने के लिए दी गई है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने स्थानीय लोगों को ही यह सुविधा दी है. 


दरअसल, पर्यावरण-अनुकूल पहल के तहत जम्मू को कार्बन-तटस्थ शहर बनाने के लिए यह पहल शुरू की गई है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने स्थानीय आने-जाने के लिए अपने कर्मचारियों को साइकिल दिया है. इस पहल की शुरुआत 50 वर्षीय भविष्य निधि आयुक्त रिजवान-उद-दीन ने किया. 


कई सरकारी विभाग में शुरू हुई ये पहल 


जम्मू, कश्मीर और लद्दाख में ईपीएफओ ने हानिकारक ईंधन के उपयोग को कम करने और शहर को कार्बन-तटस्थ बनाने में मदद करने को इस पर्यावरण के लिए कई सरकारी विभागों और निजी संगठनों के लिए यह एक खास पहल है. रिजवान-उद-दीन भी खुद ऑफिस आने जाने के लिए साइकिल का ही उपयोग करते हैं. 


इनाम के पैसे से खरीदी गई साइकिल 


उन्होंने इस खास पहल के बारे में कहा कि कि कर्मचारी-कल्याण समिति की ओर से कर्मचारी की हेल्थ, यातायात भीड़ और पर्यावरण संबंधी चिंताओं जैसे कारकों पर विचार करने के बाद सभी की सहमति से फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि हमें 'बेस्ट रिमोट ऑफिस' होने का पुरस्कार मिला और इन साइकिलों को खरीदने के लिए 5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि का इस्तेमाल किया गया है. 


कितनी साइकिल दी गईं 


उन्होंने आगे कहा कि एक शहर स्मार्ट तब बनता है जब उसके नागरिक स्मार्ट हो जाते हैं. स्मार्ट सिटी योजनाओं में एक साइकिल लेन को शामिल करने की आवश्यकता है ताकि हमारे पास अधिक पर्यावरण अनुकूल शहर हो सके. ऑफिस आने-जाने के लिए कर्मचारियों को कुल 30 साइकिलें दी गई हैं. EPFO के प्रवर्तन अधिकारी जगप्रीत सिंह ने कहा कि यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि हम न केवल सरकारी गतिविधियों पर काम कर रहे हैं और सेवाएं प्रदान कर रहे हैं बल्कि कर्मचारियों के स्वास्थ्य की दिशा में भी काम कर रहे हैं.  


यह भी पढ़ें


Budget 2023: 1800 में पहली बार चमड़े का ब्रीफकेस फिर बही-खाता और अब टैबलेट, जानें कैसे-कैसे बदला बजट का अंदाज