Employees Provident Fund: अगर आप नौकरी करते हैं और हर महीने आपके सैलरी में से कुछ हिस्सा कटकर EPF अकाउंट में जमा किया जाता है तो आपके पास UAN नंबर होना चाहिए. PF संबंधित कई काम को UAN नंबर आसान बना देता है. यह नंबर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Orgnisation) की ओर से ही जारी किया जाता है. इसकी मदद से आप बैलेंस से लेकर अन्य डिटेल की जानकारी कर सकते हैं.
UAN नंबर सिर्फ ईपीएफ अकाउंट से लिंक नहीं होकर, इसमें होल्डर के बैंक डिटेल को भी लिंक किया जाता है. हालांकि अगर आपका UAN से जुड़ा हुआ अकाउंट बंद हो चुका है या फिर गलत अकाउंट नंबर एड हो गया है तो आप अपने लिंक्ड बैंक अकाउंट जानकारी को आसानी से बदल सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे आप अपने UAN को किसी दूसरे बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते हैं.
बैंक अकाउंट को बदलने का प्रॉसेस
- यह काम करने के लिए सबसे पहले आपको EPFO के यूनिफाइड मेंबर पोर्टल unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाना होगा.
- इसके बाद आपको UAN और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा.
- अब आपको मैनेज विकल्प पर क्लिक करना होगा और ड्रॉप डाउन मेन्यू में जाएं.
- आपको इस मेन्यू में जाकर केवाईसी का विकल्प चुनना होगा.
- अब आप बैंक को सेलेक्ट करें, अकाउंट नंबर, नाम और आईएफएससी दर्ज करें.
- सभी जानकारी भरने के बाद सेव कर दें.
- अप्रूव होने के बाद आपकी जानकारी अपडेट कर दी जाएगी.
कब जारी होता है यूएएन नंबर
किसी भी कर्मचारी का UAN नंबर महत्वपूर्ण माना जाता है. इसे किसी के साथ भी शेयर नहीं करने की सलाह दी जाती है. यह 12 अंकों का नंबर EPFO में रजिस्टर्ड होने वाले कमचारी को सिर्फ एक बार जारी किया जाता है. जब कर्मचारी का PF अकाउंट खोला जाता है तो कर्मचारियों का उसी दौरान UAN नंबर भी जनरेट किया जाता है. हालांकि इसे बाद में भी आप जनरेट कर सकते हैं.
UAN नंबर कहां से किया जा सकता है एक्टिव
इसकी मदद से आप अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करने से लेकर पैसों की निकासी तक का काम आसान हो जाता है. UAN नंबर को EPFO की वेबसाइट पर जाकर एक बार एक्टिव किया जा सकता है. ये एक्टिव होने के बाद कर्मचारी कभी भी इसकी मदद से अपनी PF पासबुक और UAN कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें
Tata Group को ऊंचाइयों पर ले जाने वाले दिग्गज का निधन, रतन टाटा हुए भावुक, कहा- भुलाए नहीं जा सकते