देश में कर्मचारी भविष्य निधि खाता धारकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जानकारी के मुताबिक पिछले तीन सालों में कर्मचारी भविष्य निधि खाता धारकों की संख्या में बड़ा इजाफा देखने को मिला है. बीते साल का आंकड़ा देखने पर पता चलता है कि नए खाताधारक भविष्य निधि के साथ जुड़े हैं. यह जानकारी श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने सोमवार को दी है.
कर्मचारी भविष्य निधि खाताधारकों की संख्या बढ़ी
बता दें कि 2020-21 में कर्मचारी भविष्य निधि में 85,48,498 नए खाताधारक जुड़े थे. श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी है। मंत्रालय ने बताया कि बीते तीन सालों से देश में कर्मचारी भविष्य निधि खाता धारकों की संख्या बढ़ी है. लोकसभा में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने पिछले 5 सालों का आंकड़ा जारी करके बताया है कि किस तरह से देश में पिछले तीन सालों से कर्मचारी भविष्य निधि यानी ईपीएफओ खाताधारकों की संख्या एक करोड़ सालाना से ज्यादा बढ़ रही है.
लोकसभा में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने जारी किया आंकड़ा
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में बताया कि साल 2021-22 में 1,08,65,063 ने नए खाता धारक जुड़े हैं. वहीं इसी तरह साल 2022-23 में 1,14,98,453 नए खाता धारक कर्मचारी भविष्य निधि के साथ जुड़े हैं. वहीं साल 2023-24 में भी 1,09,93,119 नए खाताधारक कर्मचारी भविष्य निधि के साथ जुड़े हैं. इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली छमाही के दौरान 61,46,445 खाताधारक कर्मचारी भविष्य निधि के साथ नए जुड़ चुके हैं. बता दें कि इन आंकड़ों के जरिए सरकार ने यह भी बताया कि देश में रोजगार के अवसर लगातार बढ़ रहे हैं. जिस कारण कर्मचारी भविष्य निधि में नए खाताधारकों की संख्या बढ़ रही है.