Punishment For Fake PAN & Aadhar: भारत में रहने वाले लोगों के लिए कुछ दस्तावेजों का होना बहुत जरूरी है. इन दस्तावेजों की जरूरत आपको आए दिन कहीं न कहीं किसी न किसी काम के लिए पड़ ही जाती है. इनमें ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर कार्ड, पैन कार्ड और आधार कार्ड जैसे दस्तावेज शामिल हैं. इनमें पैन कार्ड और आधार कार्ड जैसे दस्तावेज सबसे ज्यादा इस्तेमाल होते हैं. आधार कार्ड की जरूरत आपको स्कूल-कॉलेज में एडमिशन लेने से लेकर सरकारी योजनाओं में लाभ लेने तक में पड़ जाती है.
तो वहीं पैन कार्ड के बिना आपका बैंकिंग से जुड़ा और इनकम टैक्स से जुड़ा कोई काम नहीं कर पाएंगे. आपको इन कामों के लिए पैन कार्ड की जरूरत होती ही है. भारत सरकार की ओर से इसके लिए नियम बनाए हैं. अगर आप फर्जी पैन कार्ड और आधार कार्ड रखते हैं तो फिर आपको मुश्किल हो सकती है. जानें इसे लेकर क्या हैं नियम.
फर्जी आधार कार्ड इस्तेमाल करने पर इतनी सजा
भारत सरकार की संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई आधार कार्ड जारी करती है. और उससे जुड़ी सभी सर्विस की देख रेख करती है. यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिली जानकारी के मुताबिक फर्जी आधार कार्ड कर रखना गैरकानूनी है. अगर कोई फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल करते हुए पाया जाता है. तो ऐसे में 3 साल की जेल और और 10000 रुपये तक का जुर्माना हो सकता है. फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें.
यह भी पढ़ें: किस महीने से ATM से ही निकल जाएगा पीएफ का पैसा? जानें बैंक खाते से कैसे होगा लिंक
फर्जी पैन कार्ड इस्तेमाल पर यह सजा
जिस तरह सभी को सरकार की ओर से एक आधार नंबर जारी किया जाता है. इसी तरह एक ही पैन नंबर जारी किया जाता है. पैन कार्ड एक बेहद जरूरी दस्तावेज होता है बैंक से जुड़े सभी जरूरी कामों के लिए आपको इसकी जरूरत पड़ जाती है. अगर कोई किसी तरह का कोई फर्जी या नकली पैन कार्ड रखता है. तो ऐसे में उस शख्स को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: महिलाओं के लिए इस साल लॉन्च हुईं ये जबरदस्त योजनाएं, हर महीने मिल रहा फायदा
सभी पैन कार्ड की जानकारी भारत के इनकम टैक्स विभाग के पास होती है. लेकिन जो फर्जी पैन कार्ड होते हैं. उनकी जानकारी इनकम टैक्स विभाग के पास नहीं होती. अगर आप फर्जी पैन कार्ड इस्तेमाल करते हैं. तो ऐसे में 10 हजार रुपये तक का जुर्माना हो सकता है. और 6 महीने तक की सजा हो सकती है.
यह भी पढ़ें: जेवर एयरपोर्ट के पास होटल या दुकान खोलने पर किससे लेनी होगी इजाजत? जान लें नियम