मार्केट में मिल रहा है नकली अमूल घी, कंपनी ने खुद बताया किस तरह पता कर सकते हैं कौनसा है असली
Fake Amul Ghee Identification: अमूल कंपनी ने खुद एक पोस्ट की जिसमें बताया है मार्केट में नकली अमूल घी बेचा जा रहा है. इसके साथ ही कंपनी ने बताया आप किस तरह नकली और असली में कर सकते हैं फर्क.
Fake Amul Ghee Identification: अमूल कंपनी भारत की सबसे बड़ी कम डेयरी कंपनी है. साल 2023 में अमूल दुनिया में दसवें पायदान पर काबिज थी. भारत के हर दूसरे-तीसरे घर में अमूल डेयरी का ही दूध आता है. अमूल का ऐड भी भारत में बहुत से लोगों को याद है. जिसमें बहुत से बच्चे मिलकर कहते हैं 'अमूल दूध पीता है इंडिया.' दूध के अलावा अमूल के और भी प्रोडक्ट्स काफी मशहूर हैं जिम अमूल भी भी काफी बढ़िया क्वालिटी का माना जाता है.
भारत में काफी लोग घी अमूल डेयरी से ही खरीदते हैं. लेकिन कंपनी इतनी नामी है, इसी का बहुत से ठग भी फायदा उठाते हैं. मार्केट में अमूल के नाम पर बहुत से फर्जी प्रोडक्ट्स भी बेचे जा रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर अमूल कंपनी ने खुद एक पोस्ट की जिसमें बताया कि मार्केट में नकली अमूल घी बेचा जा रहा है. इसके साथ ही कंपनी ने बताया आप किस तरह नकली और असली में कर सकते हैं फर्क.
ऐसे पहचानें नकली अमूल घी
22 अक्टूबर को अमूल कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स अकाउंट @Amul_Coop से एक ट्वीट करते हुए नकली अमूल घी के बारे में जानकारी दी. अमूल ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि मार्केट में बहुत से लोग नकली अमूल घी बेच रहे हैं जो कि 1 लीटर के पैक में आता है. लेकिन अमूल कंपनी ने 3 साल पहले ही एक लीटर के पैक में घी बेचना बंद कर दिया है. यानी अगर आपको कोई 1 लीटर का अमूल घी बेच रहा है. तो समझिए वह नकली ही है. क्योंकि अमूल ने 1 लीटर के घी की मैन्युफैक्चरिंग करना बंद कर दिया.
Issued in Public Interest by Amul pic.twitter.com/1dsJw4aTcW
— Amul.coop (@Amul_Coop) October 22, 2024
यह भी पढ़ें: आधार को डेट ऑफ बर्थ का प्रूफ मानने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, जानें कौन सा डॉक्यूमेंट है सही
शुरू किए डुप्लीकेशन प्रूफ कार्टन पैक
अमूल कंपनी ने अपने इस आधिकारिक बयान में बताया, 'अमूल ने नकली उत्पादों से बचने के लिए डुप्लीकेशन प्रूफ कार्टन पैक की शुरुआत की है.' कंपनी ने इसे लेकर कहा कि यह डुप्लीकेशन प्रूफ कार्टन पैकेजिंग अमूल के ISO- सर्टिफाइड डेयरियों में एसेप्टिक फिलिंग टेक्नोलॉजी से बनाई जाती है. इसमें हाई क्वालिटी स्टैंडर्ड मेंटेन किए जाते हैं.
यह भी पढ़ें: क्या कर्ज नहीं चुकाने पर रद्द हो जाता है राशन कार्ड, क्या ऐसा भी है कोई कानून?
चेक करके ही खरीदें
इसके साथ ही अमूल कंपनी ने अपने ग्राहकों से इस बात का अनुरोध भी किया है कि जब भी आप अमूल का घी खरीदें तो पहले उसे चेक करके ही खरीदें. आप उसकी पैकेजिंग की अच्छे से जांच कर ले ताकि आपको पता हो या असली है या नकली. इसके साथ ही अमूल कंपनी ने ग्राहकों के सवाल और शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800 258 3333 भी जारी किया है.
यह भी पढ़ें: कुत्ते या किसी पालतू जानवर के नाम पर कैसे होती है वसीयत, क्या इसके लिए लागू होता है कोई खास नियम?