Plots Near Jewar Airport: खुद का घर होना और किसी का एक सपना होता है. अपने सपने को पूरा करने के लिए बहुत से लोग बहुत जी तोड़ मेहनत करते हैं. कोई पैसे जमा करके सीधा बना हुआ घर खरीदता है. तो कोई पहले प्लॉट खरीदता है और फिर उस पर अपनी पसंद का घर बनावाता है. बहुत से लोग इसके लिए बढ़िया लोकेशन सेलेक्ट करके प्लॉट खरीदते हैं. दिल्ली-एनसीआर में रहने घर खरीदना बड़ी बात है.


और वहीं एयरपोर्ट के पास आपका घर हो तो क्या ही कहने. नोएडा के जेवर एयरपोर्ट के पास रेजिडेंशियल प्लॉट बेचे गए हैं. जेवर एयरपोर्ट के पास यमुना अथॉरिटी ने अलग-अलग सेक्टर्स में बहुत से प्लाॅट बेचे हैं. लेकिन आपको बता दें बहुत से लोगों के साथ जेवर एयरपोर्ट के पास प्लाॅट दिलाने के नाम पर ठगी हुई है. कई लोगों को फर्जी प्लाॅट बेचे गए हैं. अगर आपने भी जेवर एयरपोर्ट के नजदीक लिया है प्लॉट. तो चेक कर लें कहीं फर्जी तो नहीं है. 


ऐसे चेक करें कहीं आपका प्लाॅट फर्जी तो नहीं


जेवर एयरपोर्ट के पास प्लॉट मिलना किसी लॉटरी लग जाने के बराबर ही है. बहुत से लोगों ने यमुना प्राधिकरण की योजनाओं के तहत जेवर एयरपोर्ट के पास प्लॉट खरीदने के लिए आवेदन दिया. जिनमें से कुछ लोगों को प्लाॅट मिल गया. तो वहीं बाकी लोगों के हाथ आई मायूसी. तो आपके बता दें जेवर एयरपोर्ट के पास बहुत से फर्जी प्लॉट बेचकर लोगों को चूना भी लगाया गया है. 



 


यह भी पढ़ें: आधार से लिंक नहीं हुआ वोटर आईडी तो क्या वोट नहीं डाल पाएंगे आप? जान लीजिए जवाब


अगर आपने भी जेवर एयरपोर्ट के पास प्लॉट खरीदा है. तो आप पता कर ले आपका प्लॉट फर्जी है या असली.  यह पता करने के लिए आप यमुना विकास प्राधिकरण के दफ्तर जा सकते हैं. वहां अपने प्लॉट से जुड़े दस्तावेज दिखाकर. अपने प्लाॅट के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: तलाक लेने के बाद किस संपत्ति पर होता है महिला का अधिकार? नहीं जानते होंगे आप


इस तरह से भी कर सकते हैं पता


जेवर एयरपोर्ट के पास लिया गया आपका प्लाॅट फर्जी है या असली यह चेक करने के लिए आप यमुना विकास प्राधिकरण की ऑफिस तो जा ही सकते हैं. इसके अलावा आप प्लॉट की डिटेल चेक करने के यमुना विकास प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट https://www.yamunaexpresswayauthority.com/web/ पर जाकर के भी डिटेल्स चेक कर के इस बात का पता लगा सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: सिर्फ 1000 रुपये हर महीने जमा करेंगे तो बेटी को मिलेगा बेहतरीन फ्यूचर, बड़े काम की है LIC की यह पॉलिसी